ssnews वाहन में रखे आधा कुंटल गांजा को दूसरे राज्य से होते हुए, छत्तीसगढ़ को क्राश करने की फिराक में थे तस्कर, गाड़ी छोड़कर फरार आरोपी
वाहन के साथ पकड़ाया 51किलो गांजा।
दूसरे राज्य से होते हुए छत्तीसगढ़ को क्राश करने की फिराक में थे तस्करी।
स्वराज संदेश रायपुर।बस्तर जिले के बकावंड चौकी में मुखबिर की सूचना पर उड़ीसा प्रांत से छत्तीसगढ़ मसगांव की ओर बोलेरो वाहन क्रमांक सीजी 04 एच ए 8193 में बोलेरो की छत में अलग से चेंबर बनाकर गांजा छिपाकर बिक्री हेतु परिवहन करते हुए छत्तीसगढ़ राज्य से बाहर ले जा रहा था जिसकी सूचना पर बकावंड पुलिस ने घेराबंदी कर बोलेरो वाहन को रोकने का प्रयास किया गया किंतु वाहन चालक ने तेज रफ्तार से चला कर बोलेरो को छोड़कर जंगल की ओर फरार हो गया वाहन में 11 पैकेट अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल 51 किलो 800 ग्राम छिपा कर रखा था जिसे बकावंड पुलिस के द्वारा जप्त किया गया एवं अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। तथा फरार आरोपी की पतासाजी में पुलिस लगी हुई है।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment