ssnews लाईन इंस्पेक्टर चैतराम सूर्यवंशी को विभाग के कर्मचारियों ने दी विदाई

लाईन इंस्पेक्टर चैतराम सूर्यवंशी  को विभाग के कर्मचारियों ने दी विदाई 

स्वराज संदेश सीपत ।सीपत विद्युत विभाग में लाईन इंस्पेक्टर के पद पर पदस्थ रहे चैतराम सूर्यवंशी को उनके 62 वर्ष पूर्ण होने पर सोमवार को सेवानिवृत्ति हुये .इस दौरान उन्हें सीपत विद्युत कार्यालय में एई  प्रभात शर्मा व जेई  आर के चौहान के द्वारा  सम्मानपूर्वक उपहार भेंटकर विदाई दी गई  इस दौरान सहायक यंत्री प्रभात शर्मा ने कहा कि चैतराम सूर्यवंशी का कार्यकाल उपलब्धियो भरा कार्यकाल रहा वही विद्युत विभाग में उत्कृष्ट कार्य करने के लिये इन्हें 26 जनवरी को प्रशस्ति पत्र व गोल्ड मेडल से सम्मानित हुये थे
चैतराम सुर्यवंशी ड्यूटी के दौरान उनके जीवन में आए उतार-चढाव पर चर्चा की और उनके अनुभवों को सुना  और विदाई के दौरान समस्त कर्मचारि उपस्थित रहे थे।
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

DEMOS BUY