ssnews नेशनल हाईवे 130 ग्राम कर्रा में धनवार बैगा बाबा का पूरी विधि विधान से पूजा अर्चना कर स्थापित किया गया ,,,
नेशनल हाईवे 130 ग्राम कर्रा में धनवार बैगा बाबा का पूरी विधि विधान से पूजा अर्चना कर स्थापित किया गया
स्वराज संदेश मस्तुरी।नेशनल हाईवे क्र 130 में प्रभावित ग्राम कर्रा एवं लिमतरा मे स्थित धनवार बैगा एवं पीपल वृक्ष जो पूर्व मे स्थापित था| ग्राम वासियों द्वारा गाजे बाजे के साथ विधिवत पूजा कर ग्राम कर्रा के ही दूसरे वृक्ष में स्थापित किया गया था पर कुछ असमाजिक तत्वों द्वारा त्रिशूल एवं अन्य अस्त्र शस्त्र को पुनः उसी वृक्ष में लाकर रख दिया गया था जिससे ग्राम कर्रा में धार्मिक विवाद की स्थिति उत्पन्न हो रही थी एवं ब्रिज निर्माण का काम भी बाधित हो रहा था तो ग्राम वासियों की उपस्थिति में बैगा के नाती को बुलाकर त्रिशूल एवं अन्य अस्त्र शस्त्र को पूजा कर स्थापित गया है एवं ब्रिज के रास्ते में पड रहे वृक्ष को भी दूसरे स्थान में सुरक्षित दूसरे स्थान पर स्थापित कर दिया गया है। यह सभी कार्य पूर्णतया शांतिपूर्ण तरीके से हुआ इस बीच कर्रा ग्राम के सरपंच एवं जनप्रतिनिधि ग्रामवासी उपस्थित थे और मस्तूरी तहसीलदार प्रांजल मिश्रा के दिशा निर्देश मे मौके पर उपस्थित होकर कार्यवाही सम्पन कराया गया!
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment