ssnews संत गुरु घासी दास महाविद्यालय पचपेड़ी में प्राचार्य डॉ रविंद्र जायसी ने किया ध्वजारोहण,,,
संत गुरुघासीदास महाविद्यालय पचपेड़ी में ध्वजारोहण किया गया
स्वराज संदेश मस्तूरी।15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में संत गुरुघासीदास महाविद्यालय पचपेड़ी में डॉ.आर.के.जायसी (प्राचार्य) के द्वारा ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान कराया गया, हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया
वरिष्ठ लेखापाल- राधेश्याम पाटले, , रजनीकांत पाटले सहायक ग्रेड-2,
शनिकुमार बर्मन, आरजू कांत, अशोक पाटेकर, फेकूसिंह पाटले, परमेश्वर पाटले, योगेश कैवर्त, परमजीत सिंह, हिरावन ध्रुव, अजय साहू, अनीश कुरैशी, लक्ष्मीनारायण मनहर, दुजराम कुर्रे, अमेश काठले
रूपेश पाटले, श्रीमती ऐश्वर्यालक्ष्मी, श्रीमती संध्या कश्यप,श्रीमती रिशु अग्रवाल, श्रीमती शालिनी नायक,श्रीमती ममता कैवर्त, श्रीमती दुर्गा साहू सुनीता कुर्रे-
सुश्री चंद्रवती गोस्वामी- सहायक ग्रेड-2, श्रीमती ज्योतिकीरन, काठले सहित छात्राओं में- मोनिका खूंटे,
अदिति बंजारे,अनामिका नवरंग, पुष्पा, ओमप्रकाश सोनवानी, शंकर, राहुल, रंजना, लखेश्वरी, पल्लवी घृतलहरे, पिंकी,संगीता, इत्यादि महाविद्यालय के सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment