ssnews बलौदा बाजार की घटना को लेकर दुर्ग जिला मे सतनामी समाज के अधिवक्ताओ ने उचित मांग हेतु छह बिंदुओं में सौपा महामहिम राष्ट्रपति ,राज्यपाल और मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के नाम से कलेक्टर को ज्ञापन

दुर्ग जिला मे सतनामी समाज के अधिवक्ताओ ने उचित मांग हेतु छह बिंदुओं में सौपा महामहिम
राष्ट्रपति ,राज्यपाल और मुख्यमंत्री  छत्तीसगढ़ शासन के नाम से कलेक्टर को ज्ञापन
1. महामहिम राष्ट्रपति महोदया, नई दिल्ली, शासन सरकार।

2. महामहिम राज्यपाल महोदय, छत्तीसगढ़ शासन, रायपुर।

3.  मुख्यमंत्री महोदय, छत्तीसगढ़ शासन, रायपुर।

द्वारा :- श्रीमान कलेक्टर महोदया जिला दुर्ग छ.ग.।



रायपुर। जिला बलौदा बाजार में दिनांक 10/06/2024 को जिला परिसर में घटित घटना के संदर्भ में निम्नलिखित विषयों पर ज्ञापन पत्र प्रस्तुत है-


1. जिला बलौदा बजार में दिनांक 10/06/2024 को जिला परिसर में घटित घटना में सतनामी समाज के लोगों ने शांतिप्रिय धरना का आयोजन किया था जिस भीड़ में असमाजिक तत्वों के द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है उसकी जांच C.B.I. से कराई जावे। चूकि सतनामी समाज के लोग सत्य और अहिंसा पर विश्वास रखते है, इसलिए हमें विश्वास है कि जो भी घटना घटित हुई उसमें षडयंत्र रची गई है व सतनामी समाज को बदनाम करने कि कोशिश की गई है।
2 यह कि जो राज्य शाासन द्वारा बलौदा बाजार घटना के संदर्भ में राज्य शासन द्वारा जो एकल सदस्यीय न्यायिक जांच आयोग गठित कि गई, जिसमें दो सदस्य सतनामी समाज से सेवानिवृत्त न्यायधीश को सम्मिलित किया जावे।

3. यह कि सतनामी समाज के निर्दोष व्यक्तियों को धरना में सम्मिलित होने मात्र से फुटेज देखकर आरोपी बनाकर जेल में निरूद्ध किया गया है उनको निःशर्त रिहा किया जावे।

4. यह कि सतनामी समाज के आस्था के प्रतिक जैतखाम व अन्य धार्मिक स्थल पर असमाजिक तत्वों के द्वारा बार-बार खंडित करने का कृत्य किया जा रहा है जिसे तत्काल स्थायी रूप से रोक लगावें तथा कृत्य करने वाले के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही किया जावे।

5. यह कि पुलिस प्रशासन के द्वारा निर्दोष समाजिक व्यक्तियों को अनावश्यक विद्वेषपुर्ण ढंग से प्रताड़ित किया जा रहा है जिस पर तत्काल रोक लगायी जावे।

6. बलौदा बाजार में दिनांक 10/06/2024 को घटना घटित हुई है जिसका दुर्ग जिला छत्तीसगढ सतनामी अधिवक्तागण निंदा करते हैं।
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

DEMOS BUY