ssnews पी डब्लू डी के सड़क हुआ कीचड़ में तब्दील 26से शाला प्रवेश उत्सव बच्चो के लिए शिक्षा की डगर कठिन,,,
स्वराज संदेश मस्तूरी/इटवा । जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत लावर से होकर सरसेनी मटिया तक पहुंच मार्ग की बहुत ही जर्जर स्थिति है यह सड़क दस वर्ष पहले पीडब्ल्यूडी के द्वारा निर्माण कराया गया था सड़क बनाने के बाद पीडब्ल्यूडी के अफसर इस सड़क को भूल गए नतीजा यह है कि दस वर्षों से सड़क गड्ढों में तब्दील हो गई है आसपास के आठ ग्राम पंचायत का एक यही मुख्य मार्ग है। अब सड़क की खराब स्थिति की वजह से आमजनों को आवागमन के साथ-साथ स्कूली बच्चों को भी बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। सड़कों में बड़े-बड़े गड्ढे होने की वजह से आए दिन घटना दुर्घटना होती ही रहती है। गुस्साए ग्रामीणों ने इस सड़क की समस्या को लेकर कई बार विभागीय अफसरों को लिखित में आवेदन भी दे चुके हैं लेकिन सड़क की सुध लेने कोई विभागीय अधिकारी नहीं आए कुछ महीने पूर्व ही ग्राम पंचायत के महिला समूहों ने जनदर्शन में इस सड़क की शिकायत बिलासपुर कलेक्टर से भी किए हैं।ग्राम पंचायत भोठीडीह, लावर, कोनी, इटवा, पाली, सरसेनी, मटिया यही ग्राम पंचायत के लोग इस रोड से आवागमन करते है विधानसभा चुनाव के समय इसी रोड पर गिट्टी डालकर छोड़ दिया गया था जो फिर से गड्ढों में तब्दील हो गया है।
ग्राम पंचायत सरसेनी
नल जल योजना के तहत पाइप लाइन कार्य चल रहा हैं ठेकेदार द्वारा पाइप डालने के बाद मिट्टी को रोड में ही छोड़ दिया गया जिससे किनारे रखें मिट्टी बारिश होने पर रोड बहकर कीचड़ हो रहा हैं जिससे आवाजही में आय दिन दुर्घटना होते रहती है सरसेनी, मटिया से स्कूल जाने वाले वाले छात्र छात्राओं को काफ़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है
ग्राम पंचायत मटिया में नाली निर्माण के लिये दो महीने पहले स्कूल और घरों के सामने गड्ढा खोदकर छोड़ दिया गया हैं जिससे ग्रामीणों को आवाजाहि में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं वही बच्चों और जानवरो का गिरने का खतरा बना रहता हैं लोग गड्ढों के ऊपर लकड़ी रखकर अपने घर आना जाना कर रहा हैं साथ ही खोदे हुए मिट्टी को सामने छोड़ दिया गया हैं जो बारिश होने से पुरे रोड में कीचड़ होने से ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment