ssnews विश्वजीत अंनत सतनाम सेना बिलासपुर ग्रामीण का बना जिलाध्यक्ष ,युवाओं में हर्ष दी विश्वजीत को समाज के युवाओं ने बधाई,,,,
अखिल भारतीय सतनाम सेना के प्रदेश कोषाध्यक्ष साहू कार भास्कर ने किया नियुक्त ,सतनाम सेना जिला अध्यक्ष बिलासपुर ग्रामीण का विश्वजीत अंनत बना अध्यक्ष
स्वराज संदेश मस्तूरी ।बिलासपुर जिले के मस्तूरी अंतगर्त ग्राम मोहतरा निवासी विश्वजीत अनंत सतनामी को अखिल भारती सतनाम सेना के जिला अध्यक्ष बिलासपुर ग्रामीण के पद पर नियुक्त कर एक नई जिम्मेदारी दी गई यह नियुक्ति अखिल भारतीय सतनाम सेना के प्रदेश कोषाध्यक्ष साहूकार भास्कर ने जारी किया है विश्वजीत युवा होने से लोगो के बीच में सामाजिक पकड़ अच्छा खासा बना लिया हैं युवाओ को जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं समाजिक एवं युवा वर्गो ने बधाई दे रहे हैं ताकि समाज के हितों के लिए अपनी जिम्मेदारी अच्छा से निभाएंगे।
विश्वजीत अंनत ने कहा की यह पद गुरुओ समाज महंत के लोगो के आशीर्वाद कारण मिला है जिसके लिए सबका धन्यवाद किया।
Previous article
Next article

Leave Comments
Post a Comment