ssnewsविकास खंड शिक्षा अधिकारी निकले औचक निरीक्षण पर, कई प्रधान पाठकों को जारी किया कारण बताओ नोटिस,,,
विकास खंड शिक्षा अधिकारी निकले औचक निरीक्षण पर, कई प्रधान पाठकों को दिया कारण बताओ नोटिस।
स्वराज संदेश मस्तूरी। शनिवार को मस्तूरी विकासखंड के शिक्षा अधिकारी अश्वनी भारद्वाज एवं एबीईओ भूपेंद्र कौशिक मस्तूरी क्षेत्र के नेवारी, ध्रुवाकारी, केवतरा, शुकुलकारी, जलसो, किरारी, बकरकूदा के प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शालाओं में औचक निरीक्षण करने को निकले जहां प्राथमिक शाला जलसो समय से पूर्व बंद पाया गया, एवं माध्यमिक शाला सुकुलकारी में 4 शिक्षक पदस्थ है जिसमें सिर्फ प्रधान पाठक ही उपस्थित थे। बाकी 3 शिक्षक गोपीचंद नायक, रामकृपाल खांडे, भुनेश्वर पटेल, अनुपस्थित पाऐ गए, नेवारी के प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला में निरीक्षण के दौरान मध्यान भोजन में खीर के स्थान पर केवल खिचड़ी पकाते पाया गया, प्रधान पाठक द्वारा एम डी एम दैनिक रजिस्टर संधरित करते नहीं पाया गया,और माध्यमिक शाला का सफाई कर्मचारी अनुपस्थित पाया गया।इन सभी को विकास खंड शिक्षा अधिकारी अश्वनी भारद्वाज के द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
Previous article
Next article

Leave Comments
Post a Comment