ssnews परम पूज्य गुरु घासीदास बाबा जी के 269वी जयंती के अवसर पर मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया, डॉ कृष्ण मूर्ति बांधी पूर्व स्वास्थ मंत्री छ. ग. शासन पंथी के धून में जमकर थिरके,,,



परम पूज्य गुरु घासीदास बाबा जी के 269वी जयंती के अवसर पर मस्तूरी  विधायक दिलीप लहरिया, डॉ कृष्ण मूर्ति बांधी पूर्व स्वास्थ मंत्री छ. ग. शासन पंथी के धून में जमकर थिरके।
मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया ने कहा कि बाबा जी  के बताए हुए उपदेशों को मानने वाले लोगों के जीवन में कभी भी दुखों का सामना नहीं करना पड़ेगा, बाबा जी के ही आशीर्वाद से आज विधायक बना  हुं।
डॉ कृष्ण मूर्ति बांधी ने कहा कि परम पूज्य गुरु घासी दास बाबा जी ने हमेशा सत्य ,अहिंसा,शांति, समानता, भाईचारा का ही संदेश दिया है 
जैसे कि सबसे बड़ा संदेश मानव मानव सब एक समान का संदेश दिया है मतलब कोई बड़ा न कोई छोटा होता है सब समान है यही बाबा जी का संदेश महान है।

 सतनाम शोभा यात्रा में अखाड़ा मंच ने किया जबरजस्त शौर्य प्रदर्शन ,जय जय सतनाम के जायघोष  से गुंजा मस्तूरी।
सतनाम शोभा यात्रा में सतनामी समाज के माताओं एवं बहनों ने  जमकर किया पंथी घुन में नृत्य ।

विजय सुमन 
मस्तूरी । परम पूज्य गुरु घासीदास बाबा जी 269वीं जयंती के शुभ अवसर पर सतनामी एकता मंच मस्तूरी द्वारा भव्य सतनाम शोभा यात्रा निकाली गई यह यात्रा मस्तूरी के शहीद बालक दास मेला परिसर स्थित जैत खंभा में पूरी विधि विधान से पूजा अर्चना कर  झंडा फहराया  गया जिसके बाद सतनाम शोभा यात्रा मस्तूरी से होते हुए यात्रा निकली  सर्व समाज के द्वारा शोभा  यात्रा में शामिल लोगो के ऊपर फूल वर्षा  किया गया व फूल माला पहना कर स्वागत किया मस्तूरी में प्रकाश अवस्थी,सुबोध लहरें, मोनू यादव,प्रमोद अवस्थी,पावन श्रीवास,शिवम मोटर के पास डालू अग्रवाल,गोपाल साहू ,गजानंद राठौर ,विवेक त्रिपाठी ,विनोद सारथी,दिलीप यादव,गोवर्धन साहू,रवि सिंह,राम मौर्य,महेश गुप्ता, संतोष सोनी, गोलू श्रीवास्त,संतोष मिश्रा, राहुल यादव,के के जरनल स्टोर के पास कृष्ण कुमार निर्णेजक , अक्षय कुमार,नवीन कुमार,विजय सुमन ,गोलू कुरे,विनोद बघेल, ने आतिशबाजी कर  किया पुष्प वर्षा  की,सतनाम शोभा यात्रा मस्तूरी से होते हुए  किरारी पहुंचे जहां पर परमेश्वर सुमन,अजय सुमन,राकेश सुमन, पंच कुमार सुमन,संजय राय,लाल जी गेंदले,प्रमोद सुमन,सन्नी सुमन ललित सुमन,सुनील सुमन,कृष्ण सुमन,अमनराज सुमन साथ ही सतनाम भवन किरारी के पास युवा टीम  नितेश बंजारे,स्वराज सुमन,आलोक बंजारे के द्वारा खीर पूड़ी का वितरण किया गया जिसके बाद पुनः  किरारी से  सतनाम शोभा यात्रा निकाली मस्तूरी रोड से होते हुए  तहसील परिसर पहुंचे जहां पर स्थित जैत खंभा में पूजा अर्चना कर झंडा रोहन किया गया जिसके बाद कार्यक्रम की समाप्ति हुई उक्त कार्यक्रम में मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया, डॉ  कृष्ण मूर्ति बांधी पूर्व स्वास्थ मंत्री छ.ग .शासन ,राजमहंत राजकुमार अंचल,राजमहंत लखन टंडन,विजय अंचल,धर्मेंद्र कोसले, धरम भार्गव,मनोहर कुर्रे, रमेश सुमन,पृथ्वी पाल राय, छबि बंजारे,कोसमडीह सरपंच प्रकाश डहरिया, डॉ रविंद्र जायसी, देवेंद्र कृष्णन,रानू टंडन, साहिल मधुकर,विनोद लहरें ,शेखर भार्गव,संतोष कुमार,योगेश भारती,दीपक राय, शिवा सोनी,सुभाष टंडन,दादा भाई,गोलू कुर्रे, नेतराम टंडन सहित बड़ी संख्या में सतनामी एकता मंच के सदस्य और सतनामी समाज के वरिष्ठ जनों के साथ युवाओं और माताओं बहनों की  भी बड़ी संख्या में उपस्थित रही।

Previous article
This Is The Newest Post
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

DEMOS BUY