ssnewsवनांचल ग्राम कारीछापर के कोविड 19 टीकाकरण अभियान में उत्साह,,,

वनांचल ग्राम कारीछापर के कोविड 19 टीकाकरण अभियान में उत्साह
स्वराज संदेश मस्तूरी। विकासखण्ड मस्तुरी के अनुविभागीय अधिकारी  पंकज डाहिरे  मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मस्तुरी  कुमार सिंह  एवं खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एन.आर.कंवर  के द्वारा सभी ग्रामों में शत प्रतिशत टीकाकरण का पहला डोज एवं दुसरा डोज लगवाने के लिए हर घर दस्तक महाअभियान का दुसरा चरण में दिनांक 10/12/2021 को वनांचल ग्राम कारीछापर के लोगों के द्वारा उप्साह से टीम को सहयोग करते हुए अपने अपने घरों से निकल कर ग्राम के चौक चौराहो मे राशन कार्ड आधार कार्ड एवं मोबाइल नंबर लेकर क्रम वार टीका लगवाया अभियान में 100 लोगों ने टीका लगवाया टीम में स्वास्थ्य कार्यकर्ता मैदनी पटेल सुपरवाइजर रघुवीर तिवारी ए.वी.डी.एस.सुकदेव साहु मितानिन जगत बाई मरावी शिक्षक नेतराम बैगा मेंट रविशंकर मरावी शैलेन्द्र पोतेँ कुमारी तरुण मरावी सीमा देवी राज हीरालाल यादव ब्लाक समन्वयक मितानिन कार्यक्रम मस्तुरी एवं ग्राम के पंच श्रीमती दिलेश्वरी विश्वकर्मा ग्राम के गणमान्य नागरिक महिला समूहो का सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

DEMOS BUY