ssnewsछ.ग. श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ मस्तूरी का बैठक देउर मंदिर मल्हार में हुआ आयोजित,,,
छ.ग. श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ मस्तूरी का बैठक देउर मंदिर मल्हार में हुआ आयोजित।
स्वराज संदेश मस्तूरी । छ.ग. श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ मस्तूरी का आज बैठक नगर पंचायत मल्हार के देउर मंदिर में हुआ जिसमें संगठन अध्यक्ष विजय सुमन के नेतृत्व में किया गया। संगठन के आज बैठक में संगठन को नई दिशा एवं आगामी संगठन चुनाव और अन्य विषयों को लेकर चर्चा हुई साथ ही साथ विगत पिछले कई महीनों से संगठन के कुछ सदस्यों में निष्क्रियता दिखाई दे रही थी वैसे लोगों को संगठन से बाहर का रास्ता दिखाने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया औरसंगठन में जुड़ने वाले नए सदस्यों को सदस्यता दिलाने के की चर्चा हुआ। आज के इस बैठक में अध्यक्ष विजय सुमन, उपाध्यक्ष रघु यादव, कोषाध्यक्ष विनोद बघेल, सचिव हरिओम श्रीवास, कार्यकारिणी सदस्य लक्ष्मीकांत, राम गोपाल भार्गव, विमल कांत, सुभाष टंडन, अश्वनी कुर्रे,अमित खुटें, नरेंद्र टंडन की उपस्थिति रही।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment