ssnews जायसी फ्यूल्स के शुभारंभ में आए ,प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का राजमहंत राजेश्वर भार्गव ने गुलदस्ता देकर किया स्वागत,,,

स्वराज संदेश मस्तूरी।छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम का मस्तूरी विधानसभा के ग्राम पेंड्री में जायसी फ्यूसर की शुभारंभ में आगमन हुआ जिसमें समस्त मस्तूरी विधानसभा के कार्यकर्ताओं  ने उनका स्वागत किया जोश खरोश भर कर डॉ प्रेमचंद जायसी  को पेट्रोल टंकी का शुभारंभ का बधाई दिया 2023 और 2024 की तैयारी को लेकर हर बूथ कमेटी बनाने का निर्देश दिया  जिसको सभी कार्यकर्ताओं ने स्वीकार कर प्रत्येक गांव के मजरा टोला प्रत्येक बूथ से कार्यकर्ता बनाने का संकल्प लिया इस अवसर पर डॉ प्रेमचंद जयंती ने सतनामी समाज के राजमहंत राजेश्वर भार्गव सभापति जिला पंचायत बिलासपुर को सर्वप्रथम उद्बोधन एवं आशीर्वचन के लिए आमंत्रित किया जिसमें राजमहंत राजेश्वर भार्गव ने जायसी परिवार को बधाई देते हुए कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने की बात कही और छत्तीसगढ़ सरकार की सभी जनहित योजनाओं को विस्तार से अवगत कराया भारतीय जनता पार्टी के कुशासन और महंगाई मार को कोसते हुए सभी कार्यकर्ताओ और जनता से अपील किया आने वाला 2023,24 विधानसभा ,लोकसभा चुनाव भारी बहुमत से कांग्रेस को जिताने का विश्वास दिलाया  कार्यक्रम में प्रदेश  कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, शकुंतला साहू विधायक कसडोल , पीयूष कोसरे, अर्जुन तिवारी , चुन्नीलाल साहू पूर्व विधायक अकलतरा उपाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी , दिलीप लहरिया पूर्व विधायक मस्तूरी , विजय पाण्डेय, श्याम रत्न भास्कर, नागेंद्र राय , राजमहंत ज्वाला प्रसाद कोसले ,वीरेंद्र शर्मा, शंकर यादव ,सुकृता बादल खूंटे, उमेन्द्र कुर्रे, देव चंद्राकर, लखन टंडन, दवेंद्र कृश्ननम , विनोद सिंह,सुभाष टंडन वं कई गांवों के सरपंचों ने भी कार्यक्रम में आए और  समस्त  प्रकोष्ठ के कांग्रेस कार्यकर्ता  भारी संख्या में उपस्थित रहे।
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

DEMOS BUY