ssnewsसिरगिट्टी पुलिस ने बड़ी चोरी का किया खुलासा,नगद रकम सहित आरोपी गिरफ्तार,,

सिरगिट्टी पुलिस ने बड़ी चोरी का किया खुलासा।
नगद रकम 5 लाख 80 हजार रूपये व 3 लाख रूपये से अधिक मूल्य के सोने चांदी के जेवर मे 8.80 लाख की शत प्रतिशत मशरूका बरामद कर आरोपी के कब्जे से दरवाजा व ताला खोलने में प्रयुक्त औजार बरामद कर कार्यवाही की है। इसके पूर्व में भी आरोपी चोरी के मामले में जा चुका है जेल। पुनः चोरी कर दूसरे राज्य भागने के फिराक मे था आरोपी।
 स्वराज संदेश बिलासपुर।सिरगिट्टी थाना छेत्र में हुए चोरी का खुलासा करते हुए एएसपी उमेश कश्यप ने बताया कि प्रार्थी विवेक गोयल  रामावर्ल्ड तिफरा द्वारा थाना सिरगिट्टी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह बीती रात नींद से जागने पर उसने अपने कमरे के बेडरूम का दरवाजा खुला हुआ देखा जब वह अंदर जाकर देखा तो उसके बेडरूम मे रखी आलमारी खुली थी और  सामान बिखरा हुआ था जब आलमारी को 
देखा तो आलमारी मे रखे नगदी रकम 5,80,000 रू. एवं सोने चांदी के के जेवर किसी अज्ञात
व्यक्ति द्वारी चोरी कर लिया है। तो वहीं चोरी की सूचना पर थाना प्रभारी सिरगिट्टी फैजूल होदा शाह के नेतृत्व मे टीम गठित कर मौके पर रवाना किया गया जहाँ घटना स्थल निरीक्षण पर नगदी 5.80 लाख रूपये एवं सोने का 02 नग कडा, सोने का मंगलसूत्र 01 नग, सोने की
चैन पेण्डेन्ट के साथ 01 नग, सोने के कान का झुमका 02 नग, चांदी की हटरी 01 नग, चांदी
की कटोरी 02 नग, चांदी का गिलास 01 नग कीमती 03 लाख रूपये से अधिक कुल राशि 8.80
लाख रूपये चोरी होना पाया गया मामले में जांच दौरान पास के ही सूने
मकान मे चोर छिपा हुआ था जो छत से कूदकर भागने लगा। छत के ऊँचाई से कूदने पर उसके
कमर मे गम्भीर चोट आ गयी थी जिसे पूछताछ करने पर चोरी करना स्वीकार किया और उसके
पास से चोरी के समस्त नगद रकम और गहने बरामद हुये। मामले मे चोरी गये सम्पत्ति को जप्त
कर अग्रिम कार्यवाही की गई इसके साथ ही चोर को अस्पताल भेजा गया है। पूछताछ पर चोर ने
बताया कि रामावर्ल्ड एक महंगी और बड़ी कालोनी है जहाँ से वह चोरी कर दूसरे राज्य भागने के फिराक में था। 



Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

DEMOS BUY