ssnews ग्राम पंचायत डंगनिया में संत शिरोमणि गुरु घासीदास बाबा जी की 269वी जयंती समारोह आज, विरेन्द्र चतुर्वेदी देंगे रंगारंग संस्कृत कार्यक्रम,,
ग्राम पंचायत डंगनिया में संत शिरोमणि गुरु घासीदास बाबा जी की 269वी जयंती समारोह आज, विरेन्द्र चतुर्वेदी देंगे रंगारंग संस्कृत कार्यक्रम ।
स्वराज संदेश मस्तूरी। जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत डंगनिया में संत शिरोमणि गुरु घासीदास बाबा जी की 269वी जयंती समारोह आज शाम 6बजे से आयोजित होगा, कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया,व विशिष्ट अतिथियों में सतकली बावरे ,दामोदर कांत ,ज्वाला प्रसाद बंजारे, देवेंद्र कृष्णन ,धरम भार्गव, अशोक राजवाल उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम के अध्यक्षता ग्राम पंचायत डंगनिया के सरपंच हरप्रसाद भारते करेंगे, कार्यक्रम में चार चांद लगाने और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए "रंग रंजन लोक कला मंच"की सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति भी देखने को मिलेगा जहां छत्तीसगढ़ी सिंगर वीरेंद्र चतुर्वेदी एवं गायिका कुसुम प्रजापति द्वारा अपने सुरों की छटा बिखेरेंगी।
Previous article
Next article

Leave Comments
Post a Comment