ssnews आओ संवारे कल अपना अभियान के तहत बिलासपुर पुलिस के द्वारा युवाओं के स्किल डेवलपमेंट हेतु किया जा रहा प्रयास, दिया जा रहा निशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण,,
➡️ *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह IPS* द्वारा *चेतना अभियान* के अंतर्गत *आओ संवारे कल अपना* के तहत युवाओं में तकनीकी दक्षता के विकास हेतु निःशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण का कार्यक्रम शुरू किया गया है।
स्वराज संदेश बिलासपुर। बिलासपुर पुलिस का अभिनव प्रयास आओ संवारे कल अपना* के तहत इस चरण में शहर के युवाओं को स्किल डेवलपमेंट तथा तकनीकी शिक्षा दी जाएगी, जिसका शुभारंभ आज बिलासपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह IPS द्वारा किया गया। जीवधर्णी फाउंडेशन के तकनीकी सहयोग से आयोजित इस प्रशिक्षण हेतु महारानी लक्ष्मीबाई कन्या शाला के निकट यूनिवर्सल बिल्डिंग में इसका केंद्र बनाया गया है जिसमें कंप्यूटर डाटा एंट्री ऑपरेटर का प्रशिक्षण देकर विद्यार्थियों को रोजगार से जोड़ना है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य अधिक से अधिक विद्यार्थियों का स्किल डेवलपमेंट करना तथा रोजगार और भविष्य निर्माण के दिशा में आगे बढ़ाना है, । प्रथम बैच में 73 विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन किया गया है, प्रशिक्षण सामग्री वह प्रशिक्षिकों की व्यवस्था हेतु NGO जीवधर्णी फाउंडेशन (अध्यक्ष श्री विकास वर्मा) सहभागी संस्था के रूप में कार्य कर रही हैl
ज्ञातव्य है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के नेतृत्व में बिलासपुर पुलिस की *चेतना* *अतुलनीय बिलासपुर सुरक्षित बिलासपुर* मुहिम में जून 2024 से लेकर अब तक यातायात जागरूकता , साइबर अपराध, महिला एवं बाल अपराध, संगठित अपराध, नशे की विरुद्ध मुहिम चला चुकी है, साथी वरिष्ठ जनों हेतु सियान चेतना एवं बच्चों व युवाओं हेतु आओ संवारे कल अपना कार्यक्रम भी चलाया गया है।
Previous article
Next article

Leave Comments
Post a Comment