ssnews नवरात्रि मां भगवती के शक्ति और आराधना - आस्था का पर्व है, सच्चे मन से भक्त माता से जो मनोकामना रखते हैं, वह पूर्ण होता है, त्रिलोक श्रीवास,,,,
स्वराज संदेश बिलासपुर।नवरात्रि माता के शक्ति और आराधना का पर्व( त्रिलोक चंद्र श्रीवास, चांटीडीह श्री कृष्ण गौशाला के पास जगराता कार्यक्रम संपन्न) नवरात्रि मां भगवती के शक्ति और आराधना - आस्था का पर्व है, सच्चे मन से भक्त माता से जो मनोकामना रखते हैं, वह पूर्ण होता है, चाटीडीह सहित पूरे बेलतरा - बिलासपुर के सुख समृद्धि की मांग माता रानी से करता हूं, यह बातें बिलासपुर जिले के लोकप्रिय कांग्रेस नेता त्रिलोक चंद्र श्रीवास ने, चाटीडीह श्री कृष्ण गौशाला के पास युवा समिति के द्वारा सुप्रसिद्ध कलाकार चंदन यादव एवं समूह के द्वारा जगराता कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के हैसियत से संबोधित करते हुए व्यक्त किया, इस अवसर पर विशिष्ट चौधरी के रूप में गुलनाज खान बाबा, दीपक नादम भी उपस्थित थे, इस अवसर पर आयोजन समिति के लक्ष्मण रजक, विक्की रजक, अनुराग शर्मा आदि जनों के त्रिलोक श्रीवास सहित अन्य अतिथियों का पुष्पहार माता की चुनरी आदि से भव्य स्वागत किया गया, इस अवसर पर हजारों लोग उपस्थित थे ll
Previous article
Next article

Leave Comments
Post a Comment