ssnews मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया के प्रयासों से टिकारी एवं चिल्हाटी में महतारी सदन स्वीकृत,,,,

*मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया के प्रयासों से टिकारी एवं चिल्हाटी में महतारी सदन स्वीकृत*

स्वराज संदेश मस्तूरी। महिलाओं के सशक्तिकरण और सुविधा के लिए मस्तूरी विधानसभा में अब महतारी सदन का निर्माण होगा।  लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करते हुए महतारी सदन निर्माण कार्य की स्वीकृति मिल गई है।

विधायक *दिलीप लहरिया* के सतत प्रयासों से सरकार ने वर्ष 2025-26 की योजना में इस कार्य को मंजूरी दे दी है। इसके तहत ग्राम पंचायत टिकारी एवं चिल्हाटी में 30-30 लाख की लागत से महतारी सदन का निर्माण किया जाएगा।

👉 बिहान योजना अंतर्गत संचालित "रूप अमृत महिला संकुल संगठन टिकारी" और
👉 "प्रेरणा महिला संकुल संगठन चिल्हाटी" द्वारा इस मांग को रखा गया था, जिसे विधायक दिलीप लहरिया ने गंभीरता से उठाकर सरकार तक पहुँचाया। इसके परिणाम स्वरूप प्रत्येक महतारी सदन के लिए लगभग 30-30 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं।

महतारी सदन निर्माण से महिलाओं को एक सुरक्षित एवं सशक्त मंच मिलेगा, जहां वे प्रशिक्षण, बैठकें और सामाजिक गतिविधियों में भाग ले सकेंगी।

विधायक दिलीप लहरिया ने कहा कि “महिलाओं की उन्नति और सशक्तिकरण हमारी प्राथमिकता है। महतारी सदन बनने से महिलाओं को अपनी प्रतिभा निखारने 
और आत्मनिर्भर बनने का अवसर मिलेगा।”

विज्ञापन 
1234567
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

DEMOS BUY