ssnews नाले पर अवैध कब्जा कर निर्माण करने वाले के खिलाफ , तहसीलदार पचपेड़ी द्वारा कार्यवाही,,

नाले पर अवैध कब्जा कर निर्माण करने वाले के खिलाफ , तहसीलदार पचपेड़ी द्वारा कार्यवाही
स्वराज संदेश मस्तूरी पचपेड़ी। ग्रामीणों के शिकायत पर पचपेड़ी तहसीलदार ने चलाया जेसीबी ग्राम भटचौरा मुख्य मार्ग में विनय पटेल निवासी पचपेड़ी द्वारा शासकीय नाले पर निर्माण कर पानी के बहाव को अवरुद्ध करने की शिकायत पर मौका जांच  किया तहसीलदार ने जहां सरपंच, उप सरपंच, पंचों सहित लगभग 150 से अधिक ग्रामीणों की उपस्थिति में किया गया जांच पंचनामा जिसमें शिकायत सही पाई गई तत्काल JCB मंगाकर नाले को खुलवाया गया।   जिससे किसानों के खेतों में पानी जा सके किसानों ओर ग्रामीण जनों  ने तहसीलदार  के इस कार्य की सराहना की ।
साथ तहसीलदार ने ग्रामीणों के शिकायत पर विनय पटेल द्वारा मेडिकल स्टोर , कीट नाशक दवाइयों तथा खाद का विक्रय करना पाया गया साथ ही उनके द्वारा एलोपैथी मेडिसिन से प्राइवेट क्लीनिक का संचालन, पेशेंट को ड्रिप चढ़ाना पाया गया , ग्रामीणों द्वारा यूरिया सहित अन्य खाद को नियत मूल्य से अधिक दाम पर विक्रय की शिकायत की गई मौके पर उपरोक्त संबंध में कोई सुसंगत दस्तावेज पेश नहीं किया गया  अतः उनके दुकान को सील की गई , पंचनामा तैयार किया गया एवं अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु प्रतिवेदन प्रेषित किया जाएगा उक्त संपूर्ण कार्यवाही के दौरान थाना पचपेड़ी से पुलिस बल मौजूद रहे ।


विज्ञापन 
12345678
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

DEMOS BUY