ssnews शिकायत के बाद भी कार्यवाही नहीं होने पर सात दिवस के बाद राशि पावर प्लांट गेट के सामने,अनिश्चित कालिन शांति पूर्वक हड़ताल किया जावेगा, जिसकी समस्त जवाबदारी शासन प्रशासन एवं राशि पावर प्लांट प्रबंधन की होगी।

राशि स्टील एण्ड पॉवर लिमिटेड पाराघाट में श्रमिको के साथ हो रहे वेतन विसंगति शोषण पर कार्यवाही करने निम्न बिंदु वार ज्ञापन सौंपा।

राशि पावर प्लांट के खिलाफ शिकायत के बाद भी यदि मांगे पूर्ण नहीं होने पर शिकायत दिनांक  से सात दिवस के बाद आस पास के सभी पंचायतों के ग्रामीणों एवं भू-विस्थापित किसानो तथा सभी कर्मचारियों के द्वारा प्लांट के गेट के सामने अनिश्चित कालिन शांति पूर्वक हड़ताल मांगे पूर्ण होते तक किया जावेगा, जिसकी समस्त जवाबदारी शासन प्रशासन एवं राशि पावर प्लांट प्रबंधन की होगी।
स्वराज संदेश मस्तूरी ।राशि पावर प्लांट के  खिलाफ कठोर  कार्यवाही के लिए लामबंद हुए तीन गांवों के सरपंच ग्राम पंचायत पाराघाट में राशि स्टील एण्ड पॉवर लिमिटेड प्लांट पाराघाट में विगत 12-15 वर्षों से संचालित है जिसमे  नियमित कर्मचारियो का शुरू से ही  शोषण करते हुए शासन के नियम विरूद्ध मासिक वेतन की 24 प्रतिशत की राशि कर्मचारियों के बैंक खाते से काट दिया जाता है जबकि नियम के अनुसार 12 प्रतिशत की राशि कर्मचारियो के खाते से काटा जाना चाहिए ।
वही राशि पावर प्लांट के खिलाफ कोई भी कर्मचारियो के द्वारा आज पर्यन्त तक इसका विरोध किया गया है उसे प्लांट प्रबंधन के द्वारा दबाव बनाकर कार्य से निकाल दिया जाता है।
साथ ही कई वर्षों से इस प्लांट में कई ब्लेक लिस्टेड ठेकेदार कार्य कर रहे है, जिनके पास न तो लाइंसेस है और न ही जी.एस.टी.नंबर है और ठेकेदारो के द्वारा शासन के निर्धारित दर से बहूत कम मासिक भूगतान किया जा रहा है राशि पावर प्लांट के अधिकारियों से मिलभगत कर जिससे सभी मजदूरो को  अपना घर परिवार का जीवन यापन करना दूभर हो रहा राशन पानी के लिए  समस्याए हो रही है मानो की ठेकेदार नहीं है  गुंडे हो जो प्लांट प्रबंधन के द्वारा गुडा गर्दी कराते हुए बढ़ावा दिया जाता है, इन सभी ठेकेदारों के बैंक खाते से पी.एफ. व अन्य शासकीय कार्यों को नहीं किया जा रहा जिला प्रशासन से  निवेदन है कि इन ठेकेदारों के खिलाफ कड़ी भी कार्यवाही किया जाए।
राशि पावर प्लांट में  सभी नियमित कर्मचारियों को उनके हक की राशि पी.एफ. का पैसा दिलाया जावे एवं ठेकेदार जो कि कम भूगतान कर रहे उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग किया है राशि पावर प्लांट के खिलाफ लिखित में शिकायत कर जिला प्रशासन से सरपंचों ने उचित जांच कर कठोर कार्रवाई की मांग।
राशि पावर प्लांट के खिलाफ शिकायत के बाद भी यदि मांगे पूर्ण नहीं होने पर आज से सात दिवस के बाद आस पास के सभी पंचायतों के ग्रामीणों एवं भू-विस्थापित किसानो तथा सभी कर्मचारियों के द्वारा प्लांट के गेट के सामने अनिश्चित कालिन शांति पूर्वक हड़ताल मांगे पूर्ण होते तक किया जावेगा, जिसकी समस्त जवाबदारी शासन प्रशासन एवं राशि पावर प्लांट प्रबंधन की होगी।
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

DEMOS BUY