ssnews अदाणी फाउंडेशन द्वारा बोहारडीह में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, विशेषज्ञ चिकित्सकों ने मरीजों का परीक्षण कर उपचार किया,,,

*अदाणी फाउंडेशन द्वारा बोहारडीह ग्राम में स्वास्थ्य शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों ने मरीजों का परीक्षण कर उपचार किया*
स्वराज संदेश पचपेड़ी ।(मस्तूरी)तहसील में स्थापित होने वाले चिल्हाटी प्रॉजेक्ट में अदाणी फाऊंडेशन (एसीसी कंपनी) द्वारा ग्रामीण समुदायों के लिए आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं बोहरडीह गांव के स्कूल परिसर में मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें बाहर से आए विशेषज्ञ चिकित्सकों ने 155 मरीजों का परीक्षण कर उपचार किया। अदाणी फाउंडेशन की तरफ से मरीजों को मुफ्त दवा भी वितरित की गई।
स्वास्थ्य शिविर में मुख्य अतिथि श्रीमती राधा खिलावन जिला पंचायत सदस्य  ,  राकेश शर्मा जनपद पंचयात,  श्रीमति सावित्री मनहारण बंजारे  सरपंच,  मुख्य अतिथि द्वारा दीपांप्रजावलित कर स्वास्थ्य शिविर परीक्षण कार्यक्रम की उद्धघाटन किए |
 अथितियों द्वारा अदाणी फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे  मेगा कैंप के आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि गांवों में स्वास्थ्य परीक्षण एवं परामर्श सेवा के तहत गरीबों को निशुल्क इलाज की सुविधा देकर सराहनीय कार्य किया गया है। कार्यक्रम में रक्त परीक्षण, रक्तचाप परीक्षण, स्त्रीरोग, शुगर परीक्षण, अस्थिरोग व जोड़ो का दर्द संबंधी रोग, शिशु रोग , स्किन रोग , जनरल फिजिशियन सम्बन्धी निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच परामर्श  शिविर का आयोजन कर 155 से अधीक मरीजों  का उपचार किया गया है।इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे स्वास्थ कर्मचारी, अदाणी फाउंडेशन टिम,जनप्रतिनिधि,पंच,सरपंच,मितानिन एवं ग्रामवासी शामिल हुए |
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

DEMOS BUY