ssnew डीके टाइल्स पचपेड़ी के भव्य शो रूम शुभारंभ कार्यक्रम में 25 अप्रैल को प्रसिद्ध कीर्तनकर प.कामता शरण की श्रीमुख से होगा एक दिवसीय श्री राम कथा का आयोजन,,,

डीके टाइल्स पचपेड़ी के भव्य शो रूम शुभारंभ कार्यक्रम में 25 अप्रैल को प्रसिद्ध कीर्तनकार पं.कामता प्रसाद शरण जी की श्रीमुख से होगा एक दिवसीय श्री राम कथा का आयोजन ।

स्वराज संदेश मस्तूरी/पचपेड़ी -25 अप्रैल को बिजली ऑफिस के आगे तहसील रोड पचपेड़ी में डीके टाइल्स  के भव्य शो रूम शुभारंभ होने जा रहा है, इसी उपलक्ष्य पर भक्तिमय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें प्रसिद्ध किर्तनकार पंडित श्री कामता प्रसाद शरण जी के श्रीमुख से एक दिवसीय श्री राम कथा समारोह का आयोजन किया जा रहा है, जिसकी तैयारी आयोजक गण द्वारा पूरा कर लिया गया है, और अनुमान लगाया जा रहा है कि हजारों की संख्या में लोग श्री राम कथा सुनने दूर-दूर से इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर श्री राम कथा का रसपान करेंगे।
Previous article
This Is The Newest Post
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

DEMOS BUY