ssnews भक्ता माँ कर्मा जयंती के अवसर पर मस्तूरी ,किरारी के साहू समाज द्वारा बाइक रैली के माध्यम से सामाजिक एकता का संदेश दिया,,,
भक्ता माँ कर्मा जयंती के अवसर पर मस्तूरी ,किरारी के साहू समाज द्वारा बाइक रैली के माध्यम से सामाजिक एकता का संदेश दिया।
पूजा अर्चना करते हुए अतिथि गढ़
मस्तूरी।भक्ता माँ कर्मा जयंती के अवसर पर मस्तूरी ,किरारी के साहू समाज द्वारा बाइक रैली के माध्यम से सामाजिक एकता का संदेश देते हुए ग्राम मस्तूरी, ग्राम किरारी का भ्रमण कर भगवान श्री लटेश्वर नाथ मंदिर में जाकर कर पूजा अर्चना की हर हर महादेव की जय की नारों से और माता कर्मा के जय करो से गूंज उठा मंदिर परिसर उसके बाद बाइक रैली निकली ओर प्रसाद वितरण किया गया।कार्यक्रम में मुख्या अतिथि के रूप में उपस्थित रहे ग्राम किरारी के सरपंच ठाकुर तमेश सिंह, जिला पंचायत सदस्य दामोदर कांत ,जनपद पंचायत उपाध्यक्ष ठाकुर नितेश सिंह की अगुवाई में बाइक रैली निकाली गई जगह जगह बाइक रैली का फूल के पंखुड़ियों से स्वागत किया गया सभी लोगों के द्वारा कार्यक्रम की अगुवाई साहू समाज के केंद्र अध्यक्ष यगवेन्द्र साहू, गोपाल साहू, विष्णु साहू, बोध राम साहू, कृष्ण कुमार, साहू भुनेश साहू, गेंद राम साहू, गोवर्धन साहू , वेद राम साहू, मदन साहू , योगेश्वर साहू,जगदीश साहू, विनोद साहू,पीयूष साहू,विनोद सिंह,योगेन्द्र साहू,हर्ष साहू,गुलशन साहू,आदित्या साहू,रामावतार साहू,चंद्रिका साहू,मंगलेश्वर साहू,उपस्तिथि में भव्य कार्यक्रम हुवा जहां बड़ी संख्या में साहू समाज वरिष्ठ जनों के साथ युवाओं के लोग शामिल हुए।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment