ssnews अदाणी फाउंडेशन द्वारा तृतीय वर्ष वॉलीबॉल टूर्नामेंट आयोजित, फाइनल विजेता बिलासपुर की टीमविधायक लहरिया ने किया एसीसी अदाणी वॉलीबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच शुभारंभ,,,

अदाणी फाउंडेशन द्वारा तृतीय वर्ष वॉलीबॉल टूर्नामेंट आयोजित, फाइनल विजेता बिलासपुर की टीम
विधायक लहरिया ने किया एसीसी अदाणी वॉलीबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच शुभारंभ
स्वराज संदेश पचपेड़ी।मस्तूरी तहसील में स्थापित होने वाले अदाणी (एसीसी) चिल्हाटी प्रोजेक्ट में अदाणी फाउन्डेशन द्वारा ग्राम गोड़ाडीह गांव में एसीसी अदाणी वॉलीबॉल प्रतियोगिता 2024 का आयोजित किया गया। एकलव्य  वॉलीबॉल क्लब गोड़ाडीह  द्वारा यह मैच आयोजित किया गया जिसके शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दिलीप लहरिया (विधायक मस्तूरी), विशिष्ट अतिथि जिला पंचयात सदस्य  खिलावन पटेल जनपद पंचायत सदस्य  राकेश शर्मा , तहसीलदार  प्रकाश साहू, गोड़ाडीह सरपंच सुषमा बबलू घृतलाहरे, लोहार्सी सरपंच  अनिल साहू, भुरकुंडा सरपंच  हेमलाल साहू, उपसरपंच, पंच एवं ग्रामवासी उपस्थिति थे। कार्यक्रम के अध्यक्षता  भागबली घृतलाहारे पूर्व जनपद सदस्य एवं टाइम एजुकेशन वर्ड स्कूल संचालक के द्वारा किया गया | मस्तुरी विधायक एवं अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित कर फीता काट कर खेल को शुभारंभ किए। प्रथम मैच चिल्हाटी  गांव एवं बिलासपुर गांव के बीच हुआ अतिथि द्वारा टॉस गिराकर खिलाड़ियों का हौसला जाहिर किया गया और सभी खिलाड़ी को प्रोत्साहन कर आशीर्वाद दिए।अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर फीता काट कर फाइनल खेल का शुभारंभ किए।
फाइनल मुकबला में  बिलासपुर टीम एवं गोड़ाडीह टीम के पहुंचे | अतिथि द्वारा टॉस गिराकर खिड़ायियो का हासोला जाहिर किया और सभी को आशीर्वाद दिए।फाइनल में पहुंचे खिलाड़ियों को एवं आयोजक टीम को अदाणी फाउंडेशन द्वारा टी-शर्ट वितरण किए |
फाइनल मुकाबले में गांव बिलासपुर टीम ने गोड़ाडीह टीम को 25-17 स्कोर से हराकर विजेता की ट्राफी अपने नाम की |
खेल को प्रोत्साहन हेतु प्रथम पुरस्कार बिलासपुर टीम 10001₹ ट्राफी एवं द्वितीय पुरस्कार गोड़ाडीह टीम को 5001₹ ट्राफी एवं तृतीय चिल्हाटी बिलासपुर टीम पुरस्कार 3001₹ ट्राफी दिए |वॉलीबॉल प्रतियोगिता में कुल 10 टीम भाग लिए जिसमे बेस्ट प्लेयर डिफेन्स, स्मैश, लिफ्टर, सर्विस प्लेयर को गिफ्ट दिया गया।
उपद्बोधन कर्यक्रम मे विधायक जी  मानते हैं कि युवा खिलाड़ियों की प्रतिभा को संवारने के लिए आगे भी समय-समय पर टूर्नामेंट का आयोजन आवश्यक है। खेल खेलने से व्यक्ति को जीवन के हर कार्य में जीतने की प्रेरणा मिलती है साथ ही शारीरिक व मानसिक विकास होता है। गौरतलब है कि अदाणी फाउंडेशन के सहयोग से अब तक बिलासपुर जिले में विभिन्न खेल टूर्नामेंट आयोजित किया जा चुका है और आगे भी समय-समय पर विभिन्न ग्राम पंचायतों द्वारा इस तरह के टूर्नामेंट के आयोजन में मदद करता रहेगा ताकि स्थानीय खिलाड़ियों की प्रतिभा निखर कर सामने आ सके।
इस कार्यक्रम में अदाणी फाउंडेशन खेल टूर्नामेंट का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण प्रतिभा को निखारना एवं ग्राम स्तरीय खिलाडियों को बेहतर मंच उपलब्ध कराना है ताकि समाज मे खेल के प्रति जागरूकता बढ़े और स्थानीय युवाओं को बढ़ावा मिल सके। अदाणी फाउंडेशन की योजना भविष्य में ऐसे ही प्रतियोगिताओं का आयोजन कर और नई सुविधाएँ देकर ग्रामीण बच्चों के हुनर को तलाशने की है जो अपने समाज एवं राज्य का नाम देश में रौशन कर सके। ग्रामीणों का मानना है कि इस तरह के टूर्नामेंट का आयोजन होने से स्थानीय युवा खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ता है और उनकी छिपी हुई प्रतिभा आगे आती है।
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

DEMOS BUY