ssnews शासकीय पातालेश्वर महाविद्यालय मस्तूरी के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं रेड रिबन क्लब द्वारा एड्स जागरूकता अभियान चलाया गया,,

शासकीय पातालेश्वर महाविद्यालय मस्तूरी के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं रेड रिबन क्लब द्वारा एड्स जागरूकता अभियान चलाया गया।

स्वराज संदेश मस्तूरी।अटलबिहारी बाजपेयी विश्वविद्यालय से सम्बद्ध शासकीय पातालेश्वर महाविद्यालय मस्तूरी के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं रेड रिबन क्लब द्वारा एड्स जागरूकता अभियान के अंतर्गत एच. आई. वी./ एड्स की निःशुल्क परामर्श एवं जाँच के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम का व्याख्यान आयोजित किया गया, जिसमें आई सी टी सी प्रभारी श्री स्वप्निल राय ने यौन जनित रोग एवं एच आई वी संक्रमण, लक्षण, शारीरिक प्रभाव तथा सामजिक प्रभाव,के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान किया गया, महाविद्यालय के छात्रों के द्वारा पूछे प्रश्नों का जवाब देकर उनकी जिज्ञासा क़ो शांत किया गया, सिकल सेल प्रभारी  खगेश देवांगन ने सिकल सेल के बारे में बताया. यौन रोग, एच आई वी संक्रमण की सम्भावनाओं क़ो बताकर यौन रोग क़ो अनदेखा न कर प्रशिक्षित डॉ से अपना और अपने साथी का पूरा इलाज करवाने का सुझाव दिया गया.प्रत्येक शासकीय अस्पतालों में स्थित एकीकृत परामर्श एवं जाँच केंद्र व टोल फ्री नंबर-1097 के बारे में बताया गया. कार्यक्रम में संस्था प्रमुख प्रो भोजराम खूंटे, रासयो कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती कांति अंचल, गीतांजली, प्रीति, गायत्री,प्रिया, नंदनी,मनुराज,चंदन, भाईलाल, गोपी, श्वेता, सोनाली आदि स्वयं सेवकों की उपस्थिति रही.।
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

DEMOS BUY