ssnews छात्रावास अधीक्षिका को भेजा गया मूल स्थान पर जिला शिक्षा अधिकारी ने जारी किया आदेश...
स्वराज संदेश मस्तूरी। छात्रावास अधीक्षिका को भेजा गया मूल स्थान पर जिला शिक्षा अधिकारी सह जिला परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा माध्यमिक बिलासपुर ने जारी किया आदेश आज पचपेड़ी छात्रावास के छात्रा ओ ने छात्रावास में विभिन्न समस्यायों को लेकर चक्काजाम कर दिया जिसकी सूचना मिलते ही पचपेड़ी पुलिस के साथ तहसीलदार माया अंचल भी पहुंची करीब छात्रा ओ ने करीब दो घंटे तक प्रदर्शन किया जिसके बाद समाप्त भी हो गया सभी छात्राए कन्या शाला स्कूल के कमरे में बाईओ,प्राचार्य ,तहसीलदार ने छात्रा ओ समझाइश दे ही रही थी वही छात्राओं को बात नहीं मानते हो कहते हुए तहसीलदार की धमकी देने का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है जिसमें वह छात्राओं से कह रही है कि एक बार लिख दूंगी तो सभी जेल चली जाएगी पूरा मामला पचपेड़ी हाई सेकेंडरी स्कूल का है जिला परियोजना ने तो छात्रावास अधीक्षक के ऊपर कारवाई तो हो चुका लेकिन तहसीलदार को क्यों दिया जा रहा है अभय दान ।जब इसी के तरह के मामले में जिला शिक्षा अधिकारी को हटाया जा चुका है तो इनको क्यू नही हटाया जा रहा है सोशल मीडिया में वायरल हुए वीडियो को देख तिल मिलाए तहसीलदार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए लिखा की सोशल मीडिया में जो
वीडियो खबर लगा हुआ है वह एडिटिंग कर जारी लगाया गया है देखिए कैसे अधिकारी अपने आप को बचाने के लिए मीडिया के ऊपर दोष मड़ रहे हैं ।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment