ssnews मस्तूरी फूड अधिकारी से मिलीभगत कर राशन दुकान संचालक खा रहे हैं ग्रामीणों के चावल .एसडीएम से की ग्रामीणों ने शिकायत,
राशन दुकान संचालक की मनमानी से परेशान वेदपरसदा के ग्रामीण...एसडीएम से की गई शिकायत, नही मिल रहा समय पर राशन
विजय सुमन स्वराज संदेश मस्तूरी - विकासखंड के ग्राम पंचायत वेदपरसदा में स्थित राशन दुकान क्रमांक 402002006 के संचालक द्वारा मनमानी की जा रही है, जिसकी वजह से हितग्राहियों को समय पर राशन सामग्री नही मिल पा रही है। राशन दुकान संचालक की मनमानी से परेशान होकर ग्रामीणों ने इसकी शिकायत मस्तूरी एसडीएम से की है, जिसमें उन्होंने बताया कि दुकान संचालक के द्वारा हमेशा अपनी मनमानी की जा रही है अंगूठा लगवाकर बाद में राशन ले जाने की बात कही जाती है फिर राशन खत्म होने की जानकारी दी जाती है, सिर्फ आधे लोगो को राशन मिल पाता है, पिछले 2 महीनों से राशन का चावल पूरे लोगों को नही मिल पाया है, कुछ लोगों को वितरण कर स्टॉक नही आया है बोला जा रहा है। दुकान संचालक की मनमानी से सभी त्रस्त है, लिहाज़ा सभी ने इस समस्या का निराकरण कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment