ssnews लोकसभा प्रत्याशी के पोस्टर से विधायको के फोटो गायब तो विधायक के जन्म दिन वाला पोस्टर से सांसद प्रत्याशी का फोटो गायब
लोकसभा प्रत्याशी के पोस्टर से विधायक के फोटो गायब तो विधायक के जन्म दिन वाला पोस्टर से गायब सांसद का फोटो ।
स्वराज संदेश बिलासपुर। कांग्रेस पार्टी में गुटबाजी होने की बात तो आऐ दिन मिलते ही रहते हैं लेकिन सामने में इतनी बड़ी लोक सभा का चुनाव है और बिलासपुर लोकसभा सीट में फिर से गुटबाजी देखने को मिल रही है, और इस गुटबाजी के कारण लोकसभा प्रत्याशी देवेंद्र यादव के पोस्टर में साफ झलक रहा है , पूरा मामला यह है कि बिलासपुर लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव के चुनावी पोस्टर में कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव और मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया का फोटो ही नहीं लगा है जबकि पूरे जिले में कांग्रेस सिर्फ दो ही सीट मे जीत पाई है, दोनों विधायकों के अपेक्षा होते देख साफ दिख रहे हैं और सीधा-सीधा उस क्षेत्र की जनता का अपमान किया जा रहा है, बिलासपुर लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव का चुनाव पोस्टर से यही दिख रहा है ,2023के चुनाव में कांग्रेस पार्टी को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा साथ ही बिलासपुर जिले में 5 सीटो में से दो सीटों पर कांग्रेस ने जीत दर्ज किया कोटा सामान्य सीट से अटल श्रीवास्तव और अनुसूचित जाति सीट मस्तूरी से दिलीप लहरिया ने अपनी सीट बचाने में कामयाब रहे, मस्तूरी विधानसभा अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीट है और आरक्षित सीट से दिलीप लहरिया चुनाव जीते हैं समाज के लोगों ने
उसे अपना समर्थन और सपोर्ट देते हैं 20000 से अधिक वोटो से जीत दिलाई लेकिन आज सामने में लोकसभा की इतनी बड़ी चुनाव है और कांग्रेस पार्टी ने जिस प्रत्याशी को मैदान में उतारा है उनके ही पोस्टर में जिले के दोनों विधायक का फोटो नहीं होने से अब उनके चाहने वाले आम मतदाताओं में नाराजगी देखने को मिल रही है साथ ही समाज के लोग भी अपने प्रतिनिधित्व करने वाले नेता के सम्मान नहीं होने की बात को लेकर है सुगबुगाहट चालू कर दिए हैं साफ दिख रहा है की मस्तूरी में अनुसूचित जाति का अपमान किया जा रहा है और कोटा में भी चुने हुए विधायक का अपमान किया जा रहा साफ दिख रहा है की गुटबाजी हावी है ऐसे में कैसे जीत हासिल कर सकते है सांसद प्रत्याशी।इस पोस्टर से कांग्रेस को नुकसान उठाना पड़ सकता है।
इस फोटो के खेला मे एक कांग्रेस ने कहा की गुटबाजी हावी है पार्टी मे जिसके कारण ही नही लगा फोटो।
जब दूसरे नेता से चर्चा किया गया तो कहा की चुनाव है तो सांसद प्रत्याशी का फोटो नही लग पाया खर्च मे जुड़ जाता पर दोनो विधायको का फोटो नही लगा है उसके बारे मे कुछ भी नहीं बोले सिर्फ इतना ही कहा की एक और पोस्टर है उसमे लगा है सबका फोटो।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment