ssnews एक दिवसीय राजा गुरु, गुरु बालकदास साहेब जी के सम्मान में भव्य सतनाम शोभा यात्रा में पहुंचे गुरु सौरभ साहेब जी,,,
एक दिवसीय राजा गुरु, गुरु बालकदास साहेब जी के सम्मान में भव्य सतनाम शोभा यात्रा पहुंचे गुरु सौरभ साहेब जी
स्वराज संदेश मस्तूरी।ग्राम पंचायत राक में एक दिवसीय राजा गुरु, गुरु बालकदास साहेब जी के सम्मान में भव्य सतनाम शोभा यात्रा रखा गया था जिसमें सतनामी समाज के धर्म गुरु बाल दास साहेब जी के पुत्र युवाओं के प्रेरणास्रोत गुरु सौरभ साहेब जी की सानिध्य मे कार्यक्रम रखा गया था युवाओं के प्रेरणास्रोत गुरु सौरभ साहेब जी का आगमन सर्व प्रथम मस्तूरी से होते हुए मोहतरा में हुआ जहा पर धरम भार्गव ,विश्वजीत अनंत ने
फूल माला पहनकर बाबा जी के चरणों को छू कर आशीर्वाद लिया और समस्त सतनामी समाज के युवाओं ने भी गुरु जी का स्वागत कर आर्शीवाद ली जिसके बाद गुरु जी का काफिला कार्यक्रम स्थल के निकल कर राक पहुंचा जहा पर सतनामी समाज ने गुरु जी के स्वागत में भव्य आतिशबाजी कर स्वागत की वरिष्ठ जानो, युवा वर्ग और माताओं बहनों ने भी बाबा जी आरती की करते हुए करीब तीन किलो मीटर तक किया जगह जगह हुआ बाबा जी का आत्मीय स्वागत सतनाम रावटी अखाड़ा के द्वारा अपना शोर्य प्रदर्शन किया और पंथी नृत्य के माध्यम से भी स्वागत किया गया पंथी के धुन में सब मग्न होकर झूमते रहे गुरु घासीदास बाबा जी की , गुरु बालक दास जी की, गुरु बाल दास साहेब ,गुरु सौरभ साहेब जी,गुरु खुशवंत साहेब जी की जय जय सतनाम के नारो
से गूंज उठा ग्राम पंचायत राक मे गुरु जी ने जैत खाम मे पूजा अर्चना की सतनाम शोभा यात्रा रैली का समापन कार्यक्रम स्थल में हुआ जहा पर हजारों की संख्या में सतमनी समाज के लोगो ने आरती करते हुए गुरु जी को मंच मे बने गुरु गद्दी में बैठाए जहा से गुरु जी ने सतनामी समाज के लोगो को सतनाम वाणी से संबोधित करते हुए कहा की पूरा मानव समाज सब एक हैं ,बाबा गुरु
घासीदास जी के बताए हुए मार्ग में चलना होगा तभी सत्य को पाया जा सकता है , गुरु बालक दास जी ने सतनाम सेना का गठन जिसका उद्देश है समाज का सहयोग करना ताकि समाज के हर उस वर्ग को सहयोग मिल सके जिसे दबाया जा रहा हो उसके लिए सतनाम सेना खड़ा हुआ है।
उक्त कार्यक्रम में समस्त सतनामी समाज राक के वरिष्ट
जन युवा वर्ग माताओं बहनों की विशेष सहयोग रहा साथ ही सामाजिक कार्यकर्ता धरम भार्गव,विश्वजीत अनंत,हीरो सोनवानी , बृजेश सतनामी ,दीपक राय , गौरव भास्कर, विकास सतनामी , मणि सतनामी , निक्कू सुमन,लाली टंडन आदि बड़ी संख्या में आस पास के सतमानी समाज और सतनाम सेना के सदस्य उपस्थित रहे ।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment