ssnews आंगनबाड़ी सुपरवाइजर मेरी दीदी है सेटिंग करा दूंगा मस्तूरी के पत्रकारों को आ रहे अज्ञात फोन कॉल,,

आंगनबाड़ी सुपरवाइजर मेरी दीदी है सेटिंग करा दूंगा मस्तूरी के पत्रकारों को आ रहे अज्ञात फोन कॉल 
स्वराज संदेश बिलासपुर। मस्तूरी की वसूलीबाज सुपरवाइजर के विरुद्ध एकीकृत महिला एवं बाल विकास अधिकारी मस्तूरी ने मंगलवार को जिला कार्यक्रम अधिकारी को मस्तूरी से हटाए जाने के लिए पत्र लिखा था।
उसके बाद से महिला एवं बाल विकास की सुपरवाइजर ने स्वयं को बचाने एडी चोटी का जोर लगा दिया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कल महिला में बाल विकास की सुपरवाइजर ने भाजपा  मंडल अध्यक्ष  को भी फोन करके मिलने का समय लिया है ताकि अपनी करगुजारियों से स्वयं को बचा सके।
इतना ही नहीं सुपरवाइजर लगातार पत्रकारों को फोन करके धमकी चमकी भी दे रही है।
बीती शाम मस्तूरी के एक पत्रकार को बिलासपुर शहर के किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन करके सेटिंग करने की बात भी कही है जिसकी रिकॉर्डिंग पत्रकारों के पास है बातचीत के दौरान अज्ञात शख्स ने कहा है कि इतना लंबा चौड़ा क्यों छापते हो सुपरवाइजर मेरी दीदी है मैं उनसे आपकी सेटिंग करवा दूंगा और खर्चा पानी भी दिलवा दूंगा।

इस घटनाक्रम के बाद यह बात तो साफ हो गई है कि सुपरवाइजर अपनी जगह छोड़ने के लिए कतई तैयार नहीं है क्योंकि 3 साल से भी लंबे समय से यहां रहते हुए उसने स्वयं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाया है और वह अपनी सेटिंग इतनी आसानी से नहीं छोड़ना चाहती बताया जाता है कि क्षेत्र में हर आंगनबाड़ी केंद्रों से उसका कमीशन बंधा हुआ है ऐसे में क्षेत्र को छोड़कर जाना उसके लिए ना गवार गुजर रहा है ।
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

DEMOS BUY