ssnews अवैध वसूली ने ले लिया एक गरीब व्यक्ति का जान, प्रधान आरक्षक कब तक करता रहेगा वसूली के कारण बिखर गया गरीब परिवार, दर दर भटक रहे हैं न्याय के लिए परिवार,,,

सीपत पुलिस व् सेंट्रल जेल की पिटाई से कैदी की हुई मौत, 4 दिन पहले शराब मामले में सीपत पुलिस ने किया था गिरफ्तार
 सूत्रों के अनुसार निजात के नाम पर वसूली ने ले लिया सीपत थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक ने जान श्रवण सूर्यवंशी को 17 तरीका को अवैध शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार कर रखा गया सीपत थाना में  जबकि केस 18 को दर्ज किया है और  19को जेल भेजा दिया पीड़ित परिवार ने आरोप लगाते हुए  मांग किया है कि प्रधान आरक्षक के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही किया जाए साथ ही कहा  की सीसी टीवी कैमरे का भी फुटेज जांच किया जाए तो पता चल जाएगा प्रधान आरक्षक का करतूत ।

पैसा नहीं देने पर दूसरे दिन ही दिन श्रवण सूर्यवंशी को जेल भेजा गया जिससे साफ दिख रहा है कि श्रवण सूर्यवंशी  जब रुपए नही दे पाया तो  मारपीट किया गया  पीड़ित के साथ ।

जिस दिन श्रवण सूर्यवंशी को जेल भेजा गया उस दिन उनका मुलाइजा किया गया  जहां कोई भी प्रकार से डाक्टर ने मुलाइज रिपोर्ट में  चोट निशान नहीं लिखा था सब नार्मल लिख दिया गया और कुछ दिन के बाद आरोपी का मौत हो गया ।

डॉक्टर के खिलाफ भी कार्रवाई होना चाहिए जिसके गलत रिपोर्ट के कारण आज एक परिवार अपना सब कुछ खो दिया।

विषय सूत्र बता रहे हैं की श्रवण सूर्यवंशी के साथ प्रधान आरक्षक ने खूब खातिदारी किया था जिससे घातक अंदरुनी चोट आई हो और दर्द के मरे कहर रहा था लेकिन सिस्टम देखो  गरीब का जान चला गया और प्रशासन सिर्फ टीम बनाकर हर बार  की तरह साफ सुथरा हो जाता है रिंग साबुन की तरह।

पूरे दाग एक ही बार में धो डाला जाता है

०० सीपत थाने के प्रधान आरक्षक ने मांगे थे मृतक से पैसे नहीं देने पर की थी जमकर मारपीट

०० पुलिस ने मृतक से कम मात्रा में अवैध शराब जप्त की फिर शराब की मात्रा ज्यादा दिखाकर बनाया था केस

०० मृतक के परिजनों ने कहा, सीपत पुलिस की पिटाई से आई थी घातक अंदरूनी चोटे

स्वराज संदेश बिलासपुर । न्यायिक हिरासत में सेंट्रल जेल भेजे गए एक कैदी की सोमवार सुबह सिम्स हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई। जिसको लेकर मृतक के परिजनों ने पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए है।परिजनों के अनुसार अवैध शराब के नाम पर मृतक को सीपत थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया था थाने के प्रधान आरक्षक के द्वारा मृतक की बेरहमी से मारपीट और प्रताड़ित किया गया जिसके कारण उक्त व्यक्ति को अंदरूनी गंभीर चोट लगा था जिसके कारण ही सेंट्रल जेल बिलासपुर में मौत हो गया

मिली जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला सीपत थाना क्षेत्र का है। जहा 18 जनवरी 2023 को सीपत पुलिस ने मोहरा निवासी श्रवण सूर्यवंशी उर्फ श्रवण को 6 लीटर महुआ शराब के साथ पकड़ा था और आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में सेंट्रल जेल भेज दिया गया था। जहां रविवार को आरोपी की तबीयत बिगड़ने के बाद जेल से उसे सिम्स हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। जहा सोमवार सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इधर मामले की सूचना मिलते ही मृतक श्रवण सूर्यवंशी उर्फ श्रवण के परिजन सोमवार को सिम्स पहुंचे। जहां उन्होंने सीपत पुलिस की इस कार्यवाही के साथ सेंट्रल जेल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाया है।

श्रवण सूर्यवंशी को सीपत पुलिस ने 19 तारीख को शराब के मामले में जेल दाखिल किया गया एवम 21 जनवरी की उक्त व्यक्ति का जेल अभिरक्षा के अंदर ही निधन हो गया,  सूत्रों का कहना हैं कि सीपत के प्रधान आरक्षक के द्वारा बेरहमी से मारपीट और प्रताड़ित किया गया जिसके कारण उक्त व्यक्ति को अंदरूनी गंभीर चोट आई थी जिसके कारण ही सेंट्रल जेल बिलासपुर में मौत हो गया साथ ही जानकारों का ये भी कहना हैं उक्त व्यक्ति से जीतनी मात्रा मे शराब का बरामदगी दिखाया गया उतने मात्रा में शराब नहीं था,बल्कि आरक्षक उमाशकर राठौर ने मारपीट के दौरान उक्त व्यक्ति से रुपए का मांग किया और कहा की तुम रुपए दोगे तो मै तुम्हे छोड़ दूंगा वर्ना मारपीट कर तेरा भुर्ता बना दूंगा और ज्यादा मात्रा मे शराब बरामदगी दिखा कर कड़ा केस बनाऊंगा| जब मृतक से पैसे नहीं मिले तो सीपत पुलिस ने फर्जी तरीके से ज्यादा मात्रा सो कर केश को बड़ा बनाया गया जिसकी सीपत थाना से सीसी टीवी फुटेज की जांच कर सच्चाई सामने लायी जा सकती है|
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

DEMOS BUY