ssnewsमुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत चिल्हाटी में चुनावी सभा को किया संबोधित
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत चिल्हाटी में चुनावी सभा को किया संबोधित
स्वराज संदेश मस्तूरी।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत चिल्हाटी में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार गरीबों पर कभी बुलडोजर नहीं चलाती। केवल घर बसाने का काम करती है। उजाड़ने का काम रमन राज में होता था। इस बार भी कमल में बटन दबाओगे तो चावल 35 किलो से कम कर सात किलो कर दिया जाएगा। कहा, आगे कहा कि देशभर में महंगाई चरम पर है। प्याज और पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं। भाजपा की कथनी और करनी देखिए, एक तरफ महंगाई की मार से गरीब से लेकर मध्यमवर्गीय परिवार जूझ रहे हैं और घोषणा पत्र में झूठे वायदे किए जा रहे हैं। सीएम ने कहा कि हमने आपसे जो वादा किया उसे पूरा करके दिखाया।
मुख्यमंत्री बघेल ने रसोई गैस सिलेंडर में सभी वर्ग को 500 रुपए सब्सिडी देने की बात कही। उन्होंने कहा कि भाजपा महिलाओं से लेकर प्रदेशवासियों को बहकाने की कोशिश कर रही है। पीएम उज्ज्वला योजना के हितग्राहियों को ही 500 रुपए छूट देगी।जब की कांग्रेस सभी को 500छुट देने की बात करते हुए अपने सभी घोषणाओं के बारे में लोगों को जानकारी दिया एवं जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment