ssnews आप प्रत्याशी धरम भार्गव ने किया गांव गांव जाकर आम जनता से जनसंवाद, कांग्रेस बीजेपी ने किया राज फिर भी शिक्षा, स्वास्थ ,लाइट, पानी ,रोड के लिए भटक रहे है आम जनता एक मौका दे केजरीवाल को_धरम भार्गव
आप प्रत्याशी धरम भार्गव ने किया गांव गांव जाकर आम जनता से जनसंवाद
कांग्रेस बीजेपी के प्रति आम जनता में भारी आक्रोश
एक ने किया 15 साल तो दूसरे ने किया 5 साल किसी ने नहीं सुना आम जनता की आवाज
आज भी पचपेड़ी क्षेत्र के गांव गांव आज भी घंटो लाइट बंद ग्रामीण परेशान बच्चों की भविष्य अंधकारमय आखिर कोन है जिम्मेदार
बहुत हुआ कांग्रेस बीजेपी अबकी बार दोनों को बदलने के कर रहे हैं आम जनता विचार
क्षेत्र में उठ रही है एक ही आवाज तीसरा विकल्प है सिर्फ आप प्रत्याशी धरम भार्गव
स्वराज संदेश मस्तूरी। आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी धरम भार्गव के साथ समर्थको का काफिला पहुंचा देवरीखुर्द,दुमहानी डेका, सुलोनी,परसोडी,गोपालपुर में किया आम जनता को संबोधित झाड़ू छाप में वोट दे और स्वास्थ, शिक्षा, रोजगार की गारंटी पाएं आम जन मानस में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी धरम भार्गव के प्रति लगाव लगातार बढ़ते ही जा रहा है क्षेत्र में आम जनता से जनसंवाद कार्यक्रम मे सीधे आम जनता से बात कर रहे हैं आप प्रत्याशी और आपको क्या मिला भाजपा कांग्रेस सरकार में आम जनता को तो ग्रामीण कह रहे हैं आज भी विकास से कोसों दूर है उनका गांव आज भी बिजली पूरे समय तक नहीं मिल रहा है बच्चो के पढ़ाई के साथ ही किसानों को सही समय पर बिजली नही मिलने के कारण खेती किसानी में भारी समस्यो से जूझ रहे हैं अभी तक कब मिलेगी बिजली कटौती से मुक्ति , 12वी पास होने के बाद कालेज पढ़ाई के लिए पचपेड़ी में जाना होता है कइयों ने तो विवश होकर कालेज की पढ़ाई ही छोड़ दिया पर चुने हुए प्रतिनिधि सिर्फ अंपना डापली अलाप रहे हैं जिससे आम जनताओ मन में भारी आक्रोश पनप रहा है जिसका फायदा आम आदमी पार्टी को मिलते दिख रहा है जलसो मे आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता फाइनल मैच मे पहुंच आप प्रत्याशी धरम भार्गव ने प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले पोड़ी दलहा के खिलाड़ियों को 10000 रू का इनाम दिया ।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment