ssnews घर घर जा रहे हैं आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी धरम भार्गव लोगो का मिल रहा है जन आशीर्वाद,मल्हार में एक दर्जन से अधिक लोगों ने थामा आप पार्टी का दामन, क्षेत्र में लगातार सक्रिय धरम भार्गव,,,
मस्तुरी क्षेत्र में आप पार्टी की सक्रियता बढ़ी जनसंपर्क हुई तेज मस्तूरी में बदलाव चाह रहे जनता
स्वराज संदेश मस्तूरी।मस्तूरी क्षेत्र में आम आदमी के जनसंपर्क कर प्रत्यासी वोट मांग रहे है और क्षेत्र में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के माडल को बता रहे है ताकि छत्तीसगढ़ में भी सरकार बना सके मस्तूरी विधानसभा में चुनावी सरगर्मी तेज हो चुका कांग्रेस की सूची जारी होने के बाद से अब मस्तूरी के जनता तीसरा विकल्प ढूंढ रहे है जिससे आप पार्टी के प्रत्याशी के प्रति ज्यादा रुझान दिख रहा है इसी तरह बसपा, भाजपा, और निर्दलीय प्रत्याशी ने भी गांव गांव जाकर जनसंपर्क शुरू कर दिया आम आदमी पार्टी के मस्तूरी प्रत्यासी धरम दास भार्गव के अगुवाई और तुकाराम विनोद वर्मा राजेश्वर के नेतृत्त्व में 43 लोगो ने नगर पंचायत मल्हार से आप पार्टी की सदस्यता ग्रहण की ।
सदस्यता लेने वाले लोगो ने कहा की छत्तीसगढ़ में भाजपा और कांग्रेस पार्टी को सत्ता में देख लिए है उनके द्वारा हमेशा ही वादाखिलाफी किया है और जिस तरह दिल्ली और पंजाब में आप की सरकार है
कहा कि पार्टी की नीतियों और दिल्ली सरकार के विकास कामों से प्रभावित होकर लोग आम आदमी पार्टी से जुड़ रहे हैं। छत्तीसगढ़ में भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों से लोग परेशान है और अबकी बार बदलाव चाहते हैं।
और मस्तूरी विधानसभा में भाजपा और कांग्रेस के विधायक रह चुके लेकिन यह लोग चुनाव जीतने के बाद शहर में अपना ठिकाना बना लेते है हम लोगो किसी प्रकार की समस्या हो तो तीस किलोमीटर जाना पड़ता है लेकिन इस बार जो आप की मस्तूरी से प्रत्यासी है वह हमारे स्थानीय है हमें उम्मीद है की वह मस्तूरी में ही रह कर जनता की समस्याओं का समाधान करेंगे
अब तीसरा विकल्प ही क्षेत्र के लिए सही है इसलिए हम सभी ने सदस्यता लिए है और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली और पंजाब में सरकार द्वारा कराए गए विकास कार्यों को देखकर ही और मस्तूरी प्रत्यासी धरम दास भार्गव के प्रति जुड़ रहे है
नगर पंचायत मल्हार से संतोष वर्मा ,तुकाराम पाटले,डेविड कुलकर्णी, राजेश्वर केवट, मनोज कांत, नंद लहरे, उमेंद्र ,बुधारू राम, सोमु कुमार, नारायण ,बरेठ कैवर्त ,गोलू सोनी, विजय लोहार ,चुन्नीलाल ,शंकर कैवर्त ,मुन्ना कैवर्त ,नकुल कैवर्त, लेडवा कैवर्त ,मन्नू कैवर्त ,पकलू कैवर्त ,ओमकार कैवर्त, राजाराम, छेदू लाल, सोमू कैवर्त, देवी राम, भागीरथी ,रजन कुमार, पुरुषोत्तम ,टिब्लू, विजय कैवर्त विजय श्रीवास लोग शामिल हुए।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment