ssnews सरपंच ने लगाया गंभीर आरोप सुब्रत सरकार और पिनाकी बोस चला रहे हैं राशी स्टील पावर कंपनी में ग्रुप जो सिर्फ बाहरी लोगो को रखते हैं काम करने के लिए कंपनी में मजदूरों से लेकर अन्य कर्मचारी,,,
सरपंच ने स्थानीय प्लांट में मजदूरों के साथ हो रहे शोषण के खिलाप उठाई आवाज मांगी प्लांट के प्रबंधन से जानकारी क्या जवाब दिया प्रबंधन
सरपंच ने लगाया गंभीर आरोप सरकार और बोस चला रहे हैं राशी पावर स्टील कंपनी में ग्रुप जो सिर्फ बाहरी लोगो को रखते हैं काम करने के लिए कंपनी में मजदूर से लेकर अन्य कर्मचारी ताकि कुछ अनहोनी हो प्लांट में तो न हो विरोध जिसका ताजा उदाहरण है 6 मजदूरों का पीजीएम मे काम करते हुए झुलस गए थे जिसमे से एक या दो ही मजदूर पाराघाट के ही मजदूर थे बाकी दूसरे जिले के मजदूर झुलसे हुए थे ।
सामाजिक कार्यकर्ता और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया तब जाकर मजदूरों का उचित इलाज हुआ।
स्वराज संदेश मस्तूरी।ग्राम पंचायत पाराघाट सरपंच ने उनके क्षेत्र में हो रहे प्लांट संचालक, पंचायत में होने के नाते श्रमिकों की वेतन विसंगति एवं सुरक्षा पर प्लांट का ध्यानाकर्षण कराने के उद्देश्य से दिनांक 09/06/2023 को सरपंच द्वारा पत्र लिखकर प्लांट प्रबंधन को दिया गया जिस मिली जवाब में
सरपंच ने लगाया राशि पावर प्लांट पर गंभीर आरोप
बता दे की इस प्लांट में कुछ माह पहले ही एक बड़ा हादसा हुआ था जिसमें 6 श्रमिक बुरी तरह झुलस गए थे रही बात सुरक्षा की तो श्रमिकों को जूता तो प्रदान किया जाता है जबकि पैसा उनके वेतन से लगभग 900 रुपए काट लिए जाते हैं जो की एकाउंट डिपार्टमेंट हेड सुब्रत सरकार के द्वारा किया जाता है जो भी सरपंच ने कहा जो जानकारी मुझे प्रदान की गई है वह गलत है गुमराह करने वाली जानकारी दी है इस प्लांट में ज्यादातर स्थानीय लोगों को महत्व नहीं दिया जाता है तथा जो बाहरी आते हैं उन्हें बिना डिग्री के उनकी वेतन लोकल श्रमिकों से दुगना कर दिया जाता है जब श्रमिकों की सुरक्षा का थोड़ा भी ध्यान होता तो जूते व अन्य के पैसे उनसे नहीं लिए जाते एवं इनके अधिनिष्ठ कर्मचारी पिनाकी बोस द्वारा ग्रामीणों को यह कहकर भी डराने की कोशिश की जाती है कि हमारे द्वारा आसपास के जनप्रतिनिधि, अधिकारी तथा प्रेस वालों को मैनेज करके प्लांट चलाया जा रहा है यदि प्लांट अपने ही बताए अनुसार 14 लाख रुपए खर्च करती तो क्या श्रमिकों से जूते का पैसा काटा जाता यह पूर्ण रूप से ग्रामीण और अधिकारियों को गुमराह किया जा रहा है इनके द्वारा यह भी कहा जाता है कि आप लोग कभी हमारे खिलाफ नहीं जा सकते वरना अंजाम भुगतना पड़ेगा करके बोला जाता है।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment