ssnews ग्राम पंचायत लोहर्सी में अडाणी दिवस पर एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन रक्त दान से कई लोगो का बच सकता है जीवन,,,

लोहर्सी गांव में अडाणी दिवस पर एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन
मस्तूरी।पचपेड़ी (मस्तूरी) तहसील में स्थापित होने वाले चिल्हाटी प्रॉजेक्ट में अडाणी फाऊंडेशन (एसीसी कंपनी) के ग्राम पंचायत लोहर्सी में  शनिवार को अडाणी फाउंडेशन द्वारा अडाणी दिवस पर एक दिवसीय रक्तदान एंव जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित होकर शिविर में 30 से भी ज्यादा ग्रामीणों ने अपना रक्तदान किया  ताकि जरूरत के समय लोगो को रक्त की उपलब्धता कराया जा सके। शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित ग्राम पंचायत लोहर्सी सरपंच प्रतिनिधी रंजीत भानु, पशुधन विकास विभाग के विकासखण्ड प्रभारी एंव टीम मानवता के सदस्य डॉ यशवंत डहरिया ,एसीसी माइंस हेड पी. पी. पाण्डेय ने रक्तदान करने से शरीर में पैदा होने वाली ऊर्जा की संचार एवं जरूरतमंद लोगों को मिलने वाली निशुल्क रक्त के संबंध में विस्तार से प्रकाश डाला। तत्पश्चात रक्तदाताओं को सर्टिफिकेट एंव हेलमेट प्रदान किया । शिविर में अडानी फाउंडेशन एंव एसीसी  संजय दीवान माइंस मैनेजर, सुजीत साहू सी एस आर प्रभारी, धनेंद्र जायसवाल एंव  टीम मानवता से जिलाध्यक्ष  प्रिंस वर्मा ,अभिषेक ठाकुर,अनुरिमा मिश्रा, गोविंद राय, लक्ष्मी साहू , पशु चिकित्सालय पचपेड़ी से डॉ स्मिता साहू, आशीर्वाद ब्लड बैंक एंव अक्ष्यनिष्ठा वेलफेयर सोसायटी के हेड अरुणिमा मिश्रा एंव अन्य सदस्य , राम कुमार साहू ,राकेश शर्मा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

DEMOS BUY