ssnewsबिलासपुर जिले में रेत के अवैध उत्खनन के पीछे माइनिंग विभाग! विभाग की पांचों उंगली घी में और सर कढ़ाई में : विक्रांत तिवारी
*बिलासपुर जिले में रेत के अवैध उत्खनन के पीछे माइनिंग विभाग! विभाग की पांचों उंगली घी में और सर कढ़ाई में : विक्रांत तिवारी*
▪︎ *आजाद मंच प्रमुख विक्रांत तिवारी ने लगाए माइनिंग विभाग पर अवैध उत्खनन करवाने के आरोप कहा जिले में रॉयल्टी जारी नहीं करना अवैध खनन को बढ़ावा देना ।*
▪︎ *नेताओं द्वारा सैकड़ों भूमि पूजन और अधिकारियों द्वारा अनगिनत कार्य आदेश लेकिन रेत की रॉयल्टी पर रोक,क्यों? बिना रेत के कैसे होगा कार्य बताएं विभाग I*
▪︎ *माइनिंग - माफिया की जुगलबंदी की वजह से आम जनता चोरी की महंगी रेत लेने मजबूर निजी और सरकारी सभी कार्य प्रभावितI*
▪︎ *अवैध वसूली के लिए हो रहा मां अरपा का चीर हरण : आजाद मंच*
स्वराज संदेश बिलासपुर (24/4/23)* बिलासपुर शहर में अवैध रेत खनन का मामला सुर्खियों पर रहता है गाहे-बगाहे बिलासपुर की सड़कों पर नदी किनारे सैकड़ों ट्रैक्टर रेती ले जाते, भरते दिखाई पड़ते हैं जिस पर अखबारों में आए दिन यह खबर अवैध रेत उत्खनन और रेत चोरी के नाम से बिलासपुर वासियों के बीच पढ़ी और सुनी जाती है, लेकिन यह अवैध उत्खनन ना ही आज तक रुका है ना ही इसे रोकने कोई पहल की जा रही है अवैध उत्खनन का मामला सर्वप्रथम 1 जून 2021 को तत्कालीन जनता कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विक्रांत तिवारी ने अपने साथियों और मीडिया के सुबह 6:00 बजे घाट में दबिश देकर जनता के संज्ञान में इसे लाया था I तब से आज तक लगातार अवैध उत्खनन की खबरें अखबारों के माध्यम से जनता तक आ रही है आजाद मंच प्रमुख विक्रांत तिवारी ने इस अवैध उत्खनन पर एक गंभीर आरोप लगाते हुए विज्ञप्ति जारी कर कहा बिलासपुर शहर मै रेत का अवैध उत्खनन सिर्फ और सिर्फ माइनिंग विभाग की इशारे पर जारी होना प्रतीत होता है और इसका प्रमाण इस बात से निकलता है कि शहर में आए दिन नित नए निर्माण के लिए भूमि पूजन करते नेताओं की तस्वीर हम देख सकते हैं लाखों-करोड़ों के कार्यों के टेंडर अधिकारियों द्वारा बुलाए जा रहे हैं और इन सभी निर्माण कार्य में जो सबसे प्रमुख चीज उपयोग में ली जाती है वह है रेत जिस रेत की रॉयल्टी पिछले कई समय से माइनिंग विभाग ने जारी करना बंद कर दिया है तो यह बात स्पष्ट होती है की जब व्यक्ति सही तरीके से रॉयल्टी लेना चाहता है और विभाग उसे रेत की पर्ची नहीं देता निर्माण कार्य के लिए रेती अवैध रूप से ही वहां तक पहुंचाई जाती है इसलिए इस अवैध उत्खनन के पीछे कहीं ना कहीं माइनिंग विभाग की नीति और अधिकारी जिम्मेदार हैI
विक्रांत तिवारी ने आरोप लगाते हुए कहा की हमें यह भी खबरें मिलती है कि माइनिंग विभाग द्वारा छापेमारी होने पर कई अवैध उत्खनन करते हुए ट्रैक्टर हाईवा पकड़े गए फिर भी यह अवैध व्यापार बंद नहीं हो रहा है और सच्चाई यह है की सरकार कार्य तो जारी करती है लेकिन इस कार्य में उपयोग ली जा रही वेद शासन प्रशासन और माइनिंग विभाग ने देने पर रोक लगा रखी है I विगत 27 फरवरी को जो घाट चालू होने थे वह भी आज तक बंद है इससे यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगा कहीं ना कहीं यह सब अवैध उत्खनन का कम अवैध वसूली का खेल ज्यादा प्रतीत होता है आजाद मंच ने कहा की माइनिंग विभाग के अधिकारियों की पांचों उंगली घी में और सर कढ़ाई में है माइनिंग विभाग के अधिकारियों की शह पर पूरा खेल चल रहा है या जिनकी अनदेखी से यह अवैध खनन जारी है उनके खिलाफ नामजद मोर्चा भी खोला जाएग और शीघ्र ही अरपा
विकास प्राधिकरण में उसकी शिकायत करेंगेI माफिया और विभाग की जुगलबंदी की वजह से आम जनता को चोरी की महंगी रेत लेने जो मजबूर होना पड़ रहा है उक्त बातें आजाद मंच प्रमुख विक्रांत तिवारी ने कहीI
सादर सूचनार्थ
द्वारा
विक्रांत तिवारी
प्रमुख
आजाद मंच छत्तीसगढ़
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment