ssnews अरपा बेसिन विकास प्राधिकरण कार्यालय में विकास प्राधिकरण पदाधिकारियों के साथ राजीव युवा मितान क्लब के पदाधिकारियों की बैठक सम्पन्न हुई,,
स्वराज संदेश कोटा। अरपा बेसिन विकास प्राधिकरण कार्यालय में विकास प्राधिकरण के पदाधिकारियों के साथ राजीव युवा मितान क्लब के पदाधिकारियों की बैठक सम्पन्न हुई, बैठक में यह निर्णय लिया गया कि अरपा विकास प्राधिकरण जन भागीदारी के कार्यों में राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों एवं गौठान समिति के सदस्यों का सहयोग एवं सुझाव लेगा। अरपा नदी के किनारे के ग्राम पंचायतों में जनभागीदारी के सहयोग से वृक्षारोपण, मिलेट्स की खेती के लिए प्रोत्साहन और साफ-सफाई का कार्य किया जावेगा। बैठक की अध्यक्षता अरपा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष अभय नारायण राय ने की। बैठक में अरपा विकास प्राधिकरण के सदस्य नरेन्द्र बोलर, महेश दुबे एवं राजीव युवा मितान क्लब के जिला समन्वयक महेन्द्र गंगोत्री, बेलतरा विधानसभा समन्वयक सिद्धांशु मिश्रा, कोटा विधानसभा समन्वयक कुलवंत सिंह, बिलासपुर विधानसभा समन्वय शिबली मिराज खान, मस्तूरी विधानसभा समन्वयक ब्रम्हदेव सिंह ठाकुर उपस्थित थे उपाध्यक्ष अभय नारायण राय ने कोटा विधानसभा के कोटा तहसील की बैठक सोमवार कोटा जनपद पंचायत सभागृह में लिया। जिसमें मुख्य रूप से मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रदीप शर्मा उपस्थित रहे। बैठक में राजीव युवा मितान क्लब के सभी अध्यक्षगण, गौठान समिति के अध्यक्षगणों को आमंत्रित किया गया है। बैठक में प्राधिकरण के साथ मिलकर जनभागीदारी के कार्यों की रूपरेखा तय किया गया। । अरपा विकास प्राधिकरण के तहत् चलने वाली योजनाओं की जानकारी प्रदान की। बैठक में जल संसाधन विभाग, वन विभाग, जनपद पंचायत के अधिकारी भी उपस्थित रहें। कोटा की बैठक के पश्चात् बेलगहना एवं रतनपुर की बैठक की भी तिथि तय की ।।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment