ssnewsकांग्रेस नेता अशोक राजवाल ने क्रिकेट प्रतियोगिता डोड़की के समापन में मुख्य अतिथि के रूप में हुए शामिल, खेलना युवाओं के लिए जरूरी अशोक राजवाल,,,

कांग्रेस नेता अशोक राजवाल ने क्रिकेट प्रतियोगिता डोड़की के समापन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर कहा खेलना युवाओं के लिए जरूरी।
स्वराज संदेश मस्तूरी।मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम डोड़की में डायमंड इलेवन स्टार क्रिकेट क्लब द्वारा टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।लगातार चल रहे प्रतियोगिता में क्षेत्र से अनेकों क्रिकेट टीमों ने बड़ चड़ कर हिस्सा लिया जिसका शुभारम्भ अतिथियों के द्वारा, पूजा अर्चना श्रीफल तोड़कर और फीता काटकर किया गया था।मुख्य अतिथि अशोक राजवाल ने खिलाड़ियों और युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि खेल युवाओं के लिए जरूरी ।जिसमें जीतते हुए फाइनल मैच बिरकोना और फरहदा के बीच खेला गया जिसमें बिरकोना ने शुरुआत बैटिंग करते हुए दस ओवर के मैच में 127 रन का लक्ष्य दिया। जिसका पीछा करते हुए फरहदा टीम ने दस ओवर तीन विकेट खोकर में 78 रन ही हासिल कर पाये 51 रन से बिरकोना टीम मैच को अपने नाम कर लिया। प्रथम स्थान बिरकोना टीम पहला ईनाम दस हजार व शील्ड द्वितीय ईनाम पांच हजार व शील्ड जीत हासिल किया।डोड़की समिति को बधाई देते हुए खिलाड़ियों को आगे बढ़ने के लिए हौसला बढ़ाया और कहा सरकार द्वारा दिए जा रहे खेल के मदद के बारे में बताया गया, सभी खिलाड़ियों को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया गया, किस तरह से आप खेल में आगे बढ़ सकते है और अपने आर्थिक स्थिति को खेल के माध्यम से सुधारा जा सकता है, समापन मैच में उपस्थित मुख्य रूप से कांग्रेस नेता अशोक राजवाल जी,विशिष्ट अतिथि युवा कांग्रेस अध्यक्ष सुनील पटेल जी, उपाध्यक्ष देवेंद्र कृष्णन जी, रीतुराज भार्गव, विक्रम तिवारी, देवदत्त मरावी, कुंवर कन्हाई पोर्ते, केशव चौबे, चुरामणि, विष्णु, यशवंत, भूपेंद, मनहरण सिन्हा, चंद्रप्रकाश, डूगेश्वर, परमेश, नागेश, विकास, राहुल,देवा डहरियाऔर राजीव युवा मितान क्लब ग्राम पंचायत डोंडकी के सभी सदस्य ग्राम वासी, खिलाड़ीगण एवं समस्त क्रिकेट समिति के लोग आदि उपस्थित रहे।
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

DEMOS BUY