ssnews लगातार सुन रहे हैं ग्रामीणों की समस्या नायब तहसीलदार अप्रितम पांडेय ,जाती प्रमाण पत्र के लिए भटक रहे ग्रामीण को जारी किया 3 दिवस पर ही प्रमाण पत्र,सुबेदास ने किया नायब तहसीलदार का धन्यवाद,,,
स्वराज संदेश मस्तूरी। तहसील मस्तूरी के ग्राम पंचायत चौहा निवासी सुबेदास मानिकपुरी ने अपने परिवार के सदस्यों के जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदन किया था पर कुछ त्रुटि होने से नही बन पा रहा था तो नायब तहसीलदार अप्रतिम पाण्डेय को सुबेदास ने अपनी समस्या से अवगत कराया जिसका नयाब तहसीलदार ने त्वरित निराकरण करते हुए अनुविभागीय अधिकारी मस्तूरी महेश शर्मा के आदेशानुसार 3 दिवस के भीतर सुबेदास के परिवार के 4 बच्चों को जिसका नाम 1 दयावती मानिकपुरी ,2 सोहनदास मानिकपूरी ,3 रितेशदास मानिकपुरी, 4 शैली मानिकपुरी का स्थायी जाति प्रमाणपत्र का वितरण किया ।
प्रशासन की त्वरित कार्यवाही एवं संवेदनशीलता से सुबेदास एवं मस्तूरी तहसील के ग्रामीणों ने प्रसन्नता व्यक्त की।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment