ssnewsजवाहर नवोदय विद्यालय में बड़ी धूम धाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस प्राचार्या ने की ध्वजारोहण,,

जवाहर नवोदय विद्यालय में बड़ी धूम धाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस प्राचार्या ने की ध्वजारोहण के बाद  अमर जवान स्व. दीपक भारद्वाज को जवाहर नवोदय विद्यालय में दी गई भावभीनी श्रद्घांजलि
स्वराज  संदेश मस्तूरी ।जवाहर नवोदय विद्यालय मल्हार  26 जनवरी 2023 हुए कार्यक्रम  के दौरान अपने पूर्व छात्र एवं जिला बीजापुर के जिला मुख्यालय में डीआरजी ड्यूटी में तैनात तथा अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए दिनांक 03.04 .2021 को ग्राम तकरवाडा थाना तोंगपाल, जिला सुकमा झीरम घाटी में नक्सलियों से लोहा लेते समय वीरगति को प्राप्त एवं हुए उपरीक्षक अमर जवान स्व. दीपक आवाज की स्कूली बच्ची के साथ विद्यालय के प्राचार्य एवं समस्त स्टाफ द्वारा दो मिनट का मौन रखकर और कैंडल जलाकर उन्हें शत शत नमन और श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए श्रद्धाजंलि दी गई 
इस कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के शिक्षक एवं कार्यक्रम के संचालक  यू के राठिया ने स्व. दीपक भारद्वाज के अदम्य साहस और वीरता पर प्रकाश डालते हुए छात्रों से आज भी जब उन्हें उस हमले की तस्वीरे याद आती है तो वह सिहर जाते हैं। पूरा देश आज उन वीर जवानों को याद कर रहा है जो नक्सली एवं आकार के हमले में शहीद हुए थे। इसी तारतम्य में विद्यालय के प्रभारी पाचार्य श्रीमती पी आर शंकरी ने छात्र-छात्राओं को अपने पूर्व छात्र स्व. दीपक भारद्वाज के जीवन से प्रेरणा लेने और देश सेवा में आगे रहने, उनके कर्मों को अपने जीवन में उतारने की समझाइश देते हुए अपने संदेश भाषण में कहा कि सेना के जवान देश की सीमा पर हमेशा मुस्तैद रहते हैं। उन्हें इस बात की चिंता रहती है कि कैसे हमारा देश सुरक्षित रहे तथा भारत के नागरिक अमन-चैन की जिंदगी जी सके। प्रत्येक भारतीय का यह कर्तव्य है कि हम इनके खिलाफ एकजुटता दिखाएं। ऐसे ही हमें भी देश को किसी भी दुश्मन की बुरी नजर से बचाने के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए 
इस कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक  एन पी नामदेव, श्रीमती सुनीता देवी,  एस भगत, वाय के देवांगन,  एच के साहू,  यू एस पटेल, डॉ व्ही के शर्मा,  व्ही के विवेदी,  एम के मिश्रा, . डी. के मोहती,  सी पी साहू, एस के पटेल,  बी एस मरकाम,  राजेन्द्र चौहान,. पी. यादव वास्केल, श्रीमती किरण कुशवाहा,  विद्यालय के अन्य स्टाफ मौजूद थे।
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

DEMOS BUY