ssnewsएसीसी ट्रस्ट द्वारा नेत्र परीक्षण शिविर का अयोजन,निशुल्क जांच के दौरान 410 चश्मा ,451 ड्राप वितरण गया किया,,,

एसीसी ट्रस्ट द्वारा नेत्र परीक्षण शिविर का अयोजन 

स्वराज संदेश पचपेड़ी ।मस्तूरी तहसील में स्थापित होने वाले चिल्हाटी सीमेंट प्रोजेक्ट में एसीसी ट्रस्ट द्वारा चिलहटी प्रॉजेक्ट एवं विकासखण्ड चिकित्सा कार्यलय के सयुक्त तत्वाधान में 5 गांव में शिविर का लगाया गया जैसे की ग्राम भुरकुंडा, विद्याडीह, बोहरडीह, गोडाडीह, लोहसी गांव में नेत्र प्ररीक्षण शिविर का  आयोजन किए गया ।
 परीक्षण के दौरान नेत्र/मोतियाबिंद की जांच की गई एवं जरूरतमद लोगो को निशुल्क चश्मा वितरण किया गया । प्रत्येक गांव से 150 – 200 लोगो ने नेत्र जांच करवाएं।
जांच में कुल 668 लोग ने शामिल हुए जिसमे 106 मोतियाबिंद मरीज मिले। एसीसी ट्रस्ट द्वारा निशुल्क में जांच के दौरान 410 चश्मा ,451 ड्राप वितरण किए गए 
समस्त ग्रामवासी ज्यादा से ज्यादा संख्या में आकर परीक्षण में शामिल हुए और फायदा उठाएं गांव के लोगो में खुशी का माहोल बना था । गांव वाले एसीसी ट्रस्ट की जमकर  तारीफ किए और जितने भी मोतियाबिंद मरीज  हैं जिसको  बिलासपुर ले जाकर इलाज कराया जाएगा ।
परीक्षण के दौरान उपस्थित सरपंच प्रतिनिधि,पंच, ग्रामीण, विकासखंड चिकित्सा कार्यालय के कर्मचारी एवं एसीसी  टीम शामिल हुए।
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

DEMOS BUY