ssnews मस्तूरी थाना पुलिस द्वारा कबाड़ी के विरुद्ध की कारवाही ,संतोष भास्कर कोहरौदा निवासी को थाना मस्तूरी ने किया गिरफ्तार,,,
थाना मस्तूरी पुलिस द्वारा कबाड़ी के विरुद्ध कारवाही जारी।
नाम आरोपी - संतोष भास्कर पिता कमल भास्कर उम्र 35 वर्ष साकिन कोहरौदा थाना मस्तूरी जिला बिलासपुर
स्वराज संदेश मस्तूरी।पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्रीमति पारूल माथुर के द्वारा जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारीयों को चोरी पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था, आदेश के परिपालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राहुल देव शर्मा एवं ,एसडीओपी गरिमा द्विवेदी के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त कर विश्वस्त मुखबीर लगाकर चोरी की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी इसी क्रम मे आज दिनांक 10.11.2022 को थाना प्रभारी मस्तूरी प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक श्री मति नूपुर उपाध्याय मस्तूरी को मुखबिर से सुचना मिला की ग्राम कोहरौदा के संतोष भास्कर अपने घर के छत के ऊपर लोहे का पाइप एवं अन्य लोहे का समान चोरी कर रखा है की सुचना पर हमराह स्टाप जा कर मुखबिर के बताये स्थान पर रेड किया जो आरोपी के कब्जे से 24 नग लोहे का पाइप हेंड पम्प मे उपयोग करने वाली एवं 16 नग लोहे चहली जो मकान निर्माण मे उपयोग किया जाता है एवं 65 फिट प्लास्टिक का 1 इंची पाइप जिससे समर्सिबल पम्प मे उपयोग किया जाता! जिसे वैध कागजात एवं रसीद पेश करने को कहा जो कोई कागजात पेश नहीं कर पाने से उक्त समान को आरोपी के कब्जे से जप्त कर आरोपी के विरुद्ध 41(1-4). जा.फा.379. IPC की कार्यवाही कर आरोपी को न्याय रिमांड पर भेजी गई।
Previous article
Next article

Leave Comments
Post a Comment