ssnewsजब अधिकारियों को मिले घोटाले का हिस्सा तो क्यों न करें पुनः कर्मचारी को प्रभार देने की बात , ताकि फिर कर सके लाखों का घोटाला ,तभी तो फिर मिलेगा अधिकारियों को उनका हिस्सा,,
80 लाख रुपये गबन करने वाले कर्मचारी लिपिक के ऊपर करवाही के लिए किसानों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन।
स्वराज संदेश पचपेड़ी।जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित शाखा मल्हार के सुपरवाइजर ज्ञान करियारे द्वारा सेवा सहकारी समिति मर्यादित भरारी के लिपिक जगजीवन कुर्रे को लम्बा रकम लेकर के धान खरीदी के प्रभारी प्रस्तावित कर दिया गया है इस तरह का आरोप कई किसान लगा रहे हैं ।जबकि 2020-21 में इनके द्वारा ₹80 लाख का गबन का आरोप लगा है। इनके नाम पर उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं बिलासपुर द्वारा रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही करने हेतु आदेश जारी किया गया था ।किंतु आज उपरांत तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है इस वर्ष 2022-23 में भी धान खरीदी हेतु प्लानिंग के तहत पुनः फर्जीवाड़े कर लाखो अंदर का योजना बना कर इनको धान खरीदी प्रभारी बनाया जा रहा है ।ताकि पूर्व की भांति इस वर्ष भी करोड़ों रुपए की घोटाला किया जा सके। इससे समिति के सभी कृषक परेशान रहते हैं अधिकारी कर्मचारी परेशान रहते हैं तथा इनके द्वारा कृषकों को गाली गलौज करते हुए परेशान किया जाता है जिससे कृषक भयभीत रहते हैं। जिसके कारण किसानों ने इस गंभीर समस्या को ध्यान में रखकर जगजीवन कुर्रे लिपिक की जांच करने के लिए उचित करवाई करने के लिए बिलासपुर कलेक्टर, संयुक्त पंजीयन सहकारी समिति बिलासपुर से और सहकारिता विस्तार अधिकारी को करवाही के लिए ज्ञापन सौंपा है।
वही इस मामले में सुपरवाइजर ज्ञान करियारे का कहना है कि, अभी मेरे द्वारा कोई भी प्रकार का प्रभाव जगजीवन कुर्रे को नहीं दिया गया है जिसकी मैंने लिखित में भी अपने उच्च अधिकारियों को दे दिया है।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment