ssnews गुरु घासीदास बाबा की जयकारो से और, जय जय सतनाम के नारो से गूंज उठा तहसील परिसर, जैत खम्भा नवीनीकरण का भूमि पूजन कार्यक्रम पूरी विधि विधान से हुआ संपन्न,,,


 गुरु घासीदास बाबा की जय, जय जय सतनाम के नारो से गूंज उठा तहसील परिसर।

भूमि पूजन कार्यक्रम पूरी विधि विधान से किया गया
गुरु बाबा जी की स्तुति करते हुए झांझ मंजीरा से चरण वंदन करते हैं हुए भूमि पूजन कार्यक्रम हुआ।

स्वराज संदेश मस्तूरी।परम पूज्य संत शिरोमणी बाबा गुरु घासीदास जी की जय स्तंभ नवीनीकरण तहसील परिसर मस्तूरी में  स्थित जैत खम्भ का नवीनीकरण  के लिए भूमि पूजन सामाज के पंडित  राम जोशी  ने संपन्न कराया,जैत स्तम्भ का निर्माण दस बाई दस में चबूतरा बनाया जाएगा जिसके साथ ही 21 फिट ऊँचा जैत खंभा निर्माण किया जाएगा जिसका  चार फीट ऊँचा होगा चबूतरे का निर्माण चारो तरफ जिसका सभी लोगो ने नीव में गिट्टी डालकर भूमि पूजन किया गया और इस पावन अवसर पर  सभी संगठन के साथियों, सामाजिक कार्यकर्ता, सामाज सेवक,राजमहंत, सतनामी एकता मंच के सक्रिय साथियों एवं पदाधिकारियों, मिनी माता गुरुद्वारा प्रबंधन समिति पचपेड़ी के सक्रिय साथियों,व गणमान्य नागरिक उपस्थित होकर भूमि पूजन कार्यक्रम को सफल बनाएं, इसके लिए सर्व सतनामी समाज को बहुत बहुत धन्यवाद जय आभार व्यक्त किया सतनामी एकता मंच ने और कहा कि आप लोग हमेशा सामाजिक कार्यक्रम शामिल होकर समाज हित में सहयोग करते आ रहे हैं उक्त कार्यक्रम में  होरीलाल सतनामी,कमल डहरिया,समाज के वरिष्ठ सामजिक कार्यकर्ता कुर्रे, भरत लाल, दिलीप लहरिया,पृथ्वीपाल राय,जयंत मनहर,विनीता रज्जु भार्गव जनपद सदस्य मस्तूरी, युवा नेता धरम भार्गव आम आदमी पार्टी मस्तूरी, लखन टंडन राजमहन्त, सुखराम खूंटे,टाकेश्वर पाटले,रज्जु भार्गव,हीरो सतनामी,दिनेश भारती, प्रदेश सचिव पटले,विश्वजीत अंनत जिलाध्यक्ष सतनाम सेना बिलासपुर,भूपेंद्र कोसले,लाली टंडन, नरेश भारती, विजय सुमन,बिलासपुर से भी आए हुए थे समाज के लोग बड़ी संख्या में वरिष्ठ जन व वकील भी उपस्थित थे।
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

DEMOS BUY