ssnewsपचपेड़ी थाना प्रभारी के द्वारा लगातार अवैध शराब बेचने वाले के ऊपर किया जा रहा है कार्यवही,अवैध देशी शराब बेच रहे है करही निवासी के पास से 35 पाव जप्त,,,

स्वराज संदेश पचपेड़ी।थाना पचपेड़ी पुलिस द्वारा अवैध शराब ब्रिकी पर कार्यवाही जारी।भारी मात्रा मे शराब के साथ ब्रिकी करते पकडा गया व्यक्ति।  अवैध शराब देशी प्लेन मात्रा 35 पाव कीमती  2800 रू सोमू अंजाम पिता उतरा अंजाम उम्र 22 साल निवासी करही बाजार थाना कोतवाली जिला बलौदा बाजार।
    उच्च अधिकारियों के आदेश जारी पर जिले के सभी थाना/चैकी प्रभारीयों को अवैध शराब ब्रिकी/शराब परिवहन करने वाले व्यक्तियों पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था,जिस पर मुखबीर लगाकर अवैध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी इसी क्रम मे दिनांक 08.11.2022 को थाना पचपेड़ी को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति आमगांव नदी पुल के नीचे प्लास्टिक बोरी मैं देसी प्लेन शराब राका बिक्री करने हेतु नियत से खड़ा है सूचना पर थाना प्रभारी पचपेड़ी मोहन भारद्वाज द्वारा टीम लेकर उक्त स्थान पर पहुंच घेराबंदी कर रेड की कारवाही किए कार्यवाही दौरान मौके पर एक व्यक्ति सोमू अनजान पिता उतरा अनजान के कब्जे से एक सफेद प्लास्टिक बोरी में 35 पाव देसी प्लेन मदिरा  कीमती 2800 रू. को जप्त किया जाकर आरोपी को धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही किया गया। 
 उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पचपेड़ी मोहन भारद्वाज, एएसआई सहेत्तर कुर्रे, आरक्षक हरिशंकर चंद्रा प्रेम शंकर बंजारे छत्रपाल डेहरिया मुपेंद्र सिंह की अहम भूमिका रही।
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

DEMOS BUY