ssnews थाना पचपेड़ी पुलिस द्वारा जुए पर कार्यवाही जारी,हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेलते कुल 03 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार ,आरोपियों के कब्जे से 4930 रुपए नगद 52 पत्ती तास व बोरीपट्टी किया गया जप्त,,,,
स्वराज संदेश पचपेड़ी। थाना पचपेड़ी पुलिस द्वारा जुए पर कार्यवाही जारी
आरोपियों के कब्जे से 4930 रुपए नगद 52 पत्ती तास व बोरीपट्टी किया गया जप्त, ग्राम हरदी दैहान के पास।
इन आरोपियों से
1. विनोद पटेल पिता भूषण पटेल उम्र 28 वर्ष निवासी कुकुरदी केरा थाना पचपेड़ी ।
2. गुलजार सिंह पिता बूटूराम उम्र 54 वर्ष निवासी हरदीप कुकुरदी केरा थाना पचपेड़ी ।
3. गणेश केवट पिता इतवारी उम्र 42 वर्ष निवासी कुकुरदी केरा थाना पचपेड़ी।
उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती पारुल माथुर के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राहुल देव शर्मा एवम एसडीओपी चकरभाटा गरिमा द्विवेदी के मार्गदर्शन में पचपेड़ी थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम हरदी देहान के पास में घेराबंदी कर अवैध रूप से हार जीत का दाव लगाकर 52 पत्ती तास से जुआ खेलते कुल 03 आरोपियों को गिरिफ्तार कर 13 जुआ एक्ट के तहत किया गया कार्यवाही।
कार्यवाही में थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज प्रधान आरक्षक तेज रात्रे आर. हरिशंकर चंद्रा, शिवधन बंजारे, दिनेश, राजेश, रामकुमार सिदार, मुपेन्द्र की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Previous article
Next article

Leave Comments
Post a Comment