ssnewsमस्तुरी विधान सभा में कांग्रेस नेता जयंत मनहर की सक्रियता बढ़ी, वह न केवल पार्टी गतिविधियों में सक्रिय है अपितु विभिन्न समाज के दुःख-सुख के कार्यक्रमों में भी अपनी उपस्थिति बनाये हुए हैं,,,
मस्तुरी विधान सभा में कांग्रेस नेता जयंत मनहर की सक्रियता बढ़ी
स्वराज संदेश मस्तूरी।मस्तुरी विधान सभा क्षेत्र में कांग्रेस नेता जयंत मनहर की सक्रियता दिन ब दिन बढ़ती जा रही है। उन्हे पूर्व सांसद मनहर परिवार का बेटा होने का फायदा भी मिल रहा है। वह न केवल जयंत पार्टी गतिविधियों में सक्रिय है अपितु विभिन्न समाज के दुःख-सुख के कार्यक्रमों में भी अपनी उपस्थिति बनाये हुए हैं। इसी क्रम में वह एक दसगात्र कार्यक्रम में शामिल हुए। उनके इस दौरा कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस कमेटी का सचिव रवि श्रीवास साथ रहे। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं से भेंट मुलाकात का क्रम भी लगातार जारी हैं ।
शिवनाथ और लीलागर दो जल धाराओं का संगम स्थल अमलडीहा पंचायत विधान सभा का अंतिम बूथ मस्तूरी में कांग्रेस परिवार का विशिष्ट कार्यकर्ता जगत राम पटेल के दसगात्र कार्यक्रम में शामिल हुए ।
वे पूर्व सांसद श्रीमती कमला देवी मनहर और स्व. भगत राम मनहर का सुपुत्र हैं जयंत मनहर मस्तुरी विधान सभा में विधायक पद के लिए कांग्रेस पार्टी से दावेदार कर रहे हैं। स्व. जगत पटेल अपने समाज , गांव और पड़ोस क्षेत्र में काफी लोकप्रिय थे। जहां उनके दसगात्र कार्यक्रम में मौजूद संख्या बल यह बयां कर रहा था ।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment