ssnewsमिनी माता गुरुद्वारा प्रबंधन समिति पचपेड़ी द्वारा , बकरकुदा में दो दिवसीय सतनाम चिंतन महासभा का आयोजन किया गया जिसमें समाज के प्रमुख बुद्धिजीवि वर्ग हुए शामिल,,,,
समाज जब शिक्षत होगा तब समाज का विकास होगा जिससे गरीबी दूर होगी ।
समाज के युवा पीढ़ी को आगे बढ़कर समाज हित में कार्य करना चाहिए ताकि आने वाले युवा पीढ़ी उनका मार्गदर्शक बने।
समाज का हॉस्पिटल होना चाहिए जिसमें समाज के पढ़े लिखे हुए लोग वहाँ सेवा भाव से सभी वर्गों का सेवा कर सके जिससे दूसरों के मन में जो घृणा है हमारे प्रति वह मिट सकता है।
स्वराज संदेश मस्तूरी।मिनी माता गुरुद्वारा प्रबंधन समिति पचपेड़ी द्वारा ग्राम- बकरकुदा में दो दिवसीय सतनाम चिंतन महासभा का आयोजन किया गया जिसमें समाज के प्रमुख बुद्धिजीवि वर्ग के साथ संरक्षक जयंत मनहर शामिल हुए कार्यक्रम की शुरुआत गुरु घासी दास बाबा जी की छाया चित्र की पूजा अर्चना कर सतनाम चिंतन महासभा का शुरुआत किया गया कार्यक्रम में जयंत मनहर,प्रेमचंद जायसी ,धरम भार्गव,सुखराम खूंटे,चन्द्रराम बर्मन,हेमचन्द भार्गव, उदय भार्गव,विश्वजीत अंनत , विशाल पंकज, दूज राम बंजारे, समाज के राजमहन्त,समेत छड़ीदार ,भंडारी सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment