ssnewsस्व.वैधराज समार सिंह जगत के स्मृति में युवा कला सेवा समिति द्वारा डांस प्रतियोगिता का आयोजन, मुख्य अतिथि रहे कार्यक्रम में युवा नेता जयंत मनहर,,,,
स्व.वैधराज समार सिंह जगत के स्मृति में युवा कला सेवा समिति द्वारा डांस प्रतियोगिता का आयोजन
स्वराज संदेश सीपत।युवा कला सेवा समिति द्वारा ग्राम कनई, सीपत, में प्रतियोगिता का उद्देश्य की गाँव गाँव में छुपी कला प्रतिभा को निखारने एवं मंच प्रदान करने हेतु डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया प्रथम पुरूस्कार,11001 द्वितीय पुरूस्कार,7001 तृतीय पुरूस्कार,5001 चतुर्थ पुरूस्कार3001 पंचम पुरूस्कार 2001 रखा गया था
डांस प्रतियोगिता कार्यक्रम में अतिथि के रूप में युवा नेता जयंत मनहर, रवि श्रीवास, दुर्गा तिवारी,संतोष भोई, विजय गुप्ता,आदि उपस्थित हुए अतिथियों का डांस समिति के द्वारा सभी को पुष्प गुच्छ भेट कर स्वागत किया गया ।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment