ssnewsबाबा साहब की मूर्ति अनावरण के बाद,एसीसी ट्रस्ट द्वारा संचालित आधोगिक सिलाई मशीन के विद्यार्थियों को विधायक द्वारा नियुक्ति प्रमाण प्रत्र वितरण किया,,,
*एसीसी ट्रस्ट के द्वारा संचालित आधोगिक सिलाई मशीन के विधार्थीयो को विधायक द्वारा नियुक्ति प्रमाण प्रत्र वितरण*
स्वराज संदेश बिलासपुर। मस्तूरी विधानसभा के ग्राम पंचायत बोहारडीह में बाबा साहब डॉ भीम राव अम्बेडकर जी का प्रतिमा अनावरण समारोह आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथी के रूप में मस्तूरी विधायक डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी कार्यक्रम के अध्यक्षता पामगढ़ विधायक इन्दु बंजारे ने किया। बाबा साहब की मूूर्ती अनावरण में लोक प्रसिद्ध लोकगायक भगत गुलेरी, रोहित डहरिया, कृष्णा रात्रे कार्यक्रम का संचालन रोहित रत्नाकर ने किया, बाबा साहब डॉ भीम राव अम्बेडकर जी के जीवन शैली से अवगत कराया गया साथ ही उनके द्वारा किये कार्य के बारे में जानकारी दी। डॉ अम्बेडकर द्वारा रचित भारतीय संविधान के बारे में लोगो को बताया गया।
ओर कार्यक्रम पश्चात पी पी पांडेय द्वारा एसीसी ट्रस्ट एवं शाही एक्सपर्ट द्वारा चलाए जा रहे अधोगिक सिलाई प्रशिक्षण केंद्र पचपेड़ी के बारे में जानकारी दी गई जिसमें स्थानीय विधार्थीयो द्वारा 45 दिनों का प्रशिक्षण प्राप्त किया गया। प्रशिक्षण के बाद 15 विधार्थी को नियुक्ति हेतु(नोकरी) शाही एक्सपर्ट इंडस्ट्री में लगाया गया। बेंगलुरु जाने के लिए रेल्वे टिकट दिया गया। मस्तूरी विधायक डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी एवं पामगढ़ विधायक इन्दु बंजारे द्वारा 15 विधार्थी को नियुक्ति प्रमाण पत्र वितरण कर सम्मानित किया गया । यह 15 विद्यार्थी 1 नवंबर से ज्वाइनिंग कर उनकी मासिक वेतन ₹13420 रुपए दिया जाएगा। विद्यार्थी के आने-जाने का एवं रहना व खाने का व्यवस्था शाही एक्सपोर्ट कंपनी के द्वारा किया जाएगा।एसीसी कंपनी प्रबंधन द्वारा क्षेत्र के स्थानीय युवा पीढ़ी से पचपेड़ी संस्था से प्रशिक्षण लेने के लिए आह्वान किया गया। मुख्य अतिथि डॉ बाँधी द्वारा एसीसी के प्रयासों की भूरि भूरि प्रशंसा की गई। आभार प्रकट करते हुए जनपद सभापति दामोदर कांत द्वारा एसीसी ट्रस्ट द्वारा स्थानीय लोगों की सुविधा के लिये किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए कंपनी से स्थानीय विकास मे सहयोग को जारी रखने को कहा गया।
कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य किरण संतोष यादव एवं जिला पंचायत सदस्य श्रीमती चांदनी भारद्वाज, सुनील तिवारी, दामोदर कांत, अशोक दिनकर, जनपद सदस्य ,संतोषी रात्रे सरपंच बोहारडीह, लक्ष्मी भार्गव ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष मस्तूरी बुद्धि जीवीगण,एसीसी अधिकारी कर्मचारी ,सामाजिक कार्यकर्ता, राजनेता विद्यार्थीगण, व्यापारीगण,और किसान, मजदूर, भारी संख्या में उपस्थित रहें।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment